कंबलों से आ रही है बदबू, इन नुस्खों से करें दूर


Nikki Rai
2022-12-10,10:46 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों के मौसम में कंबल बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में इनके बहुत ज्यादा इस्तेमाल से इनसे बदबू आने लगती है। ये बदबू आपकी रातों की नींद उड़ा सकती हैं। अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन सुपर टिप्स को आजमाएं। आइए जानें-

लेवेंडर ऑयल डालें

    अगर आपके कंबल से बहुत गंदी बदबू आने लगी हैं, तो उसे वॉशिंग मशीन में धोएं और धोन के बाद उसमें लेवेंडर ऑयल लगाएं। इससे आपका कंबल खुशबूदार हो जाएगा।

सिरके का करें इस्तेमाल

    अगर आपके कंबल से स्मेल आ रही है, तो उसे आप सिरके की मदद से दूर कर सकते हैं। इसके लिए 8 कप गुनगुने पानी में 1 कप सफेद सिरका डालकर मिलाएं और उसमें कुछ देर के लिए अपनी कंबल को भिगोकर रखें। अब उसे धोकर सूखा लें।

ब्लीच का इस्तेमाल

    नॉन-क्लोरीन ब्लीच डिटर्जेंट और पानी को वॉशिंग मशीन में डालें और इसमें अपने कंबलों को धो लें। इससे कपड़ों की बदबू दूर हो जाएगी।

​बेकिंग सोडा से हटाएं बदबू

    कंबल और रजाईयों की बदबू को दूर करने का एक अच्छा तरीका है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना। एक बाल्टी में 1 कप बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी डालकर उसमें चादरें और कंबल भिगो लें। फिर इसे नॉर्मल तरीके से धो लें।

धूप में रखें

    अगर आप कंबलों को धोने की मेहनत से बचना चाहती हैं, तो ऐसे में आप कंबलों को धूप में रखें। इससे स्मेल दूर हो जाएगी। कम से कम 3-4 दिन पूरे दिन इन्हें धूप में रखें।

एसेंशियल ऑयल

    अगर आपके कंबलों से कपूर या नेफ्थलीन बॉल्स की स्मेल आ रही है, तो एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से इनकी बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप लौंग, लैवेंडर, दालचीनी के ऑयल का इस्तेमाल करें।

एक्टिवेटेड चारकोल

    एक्टिवेटेड चारकोल किसी भी स्मेल को अब्सॉर्ब करने के लिए अच्छा माना जाता है। चारकोल के पाउच बनाकर कंबल और रजाई के बीच में रखें। इस तरह से चारकोल उस स्मेल को सोख लेगा।

    इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी कंबल और रजाई से बदबू को हटा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com