इस 1 चीज से फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा


Geetu Katyal
2023-03-01,13:07 IST
www.herzindagi.com

    आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गुलाब के पौधे के लिए कुछ ऐसे फर्टिलाइजर जिनकी मदद से आपके गुलाब का पौधा खिल उठेगा। आइए जानते हैं आप कैसे गुलाब के पौधे पर ढेर सारे फूल प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ

    आप सरसों खली या मस्टर्ड केक को बाज़ार से लाएं और 3-4 दिन के लिए इसे पानी में डुबोकर रख दें। इसके बाद इसे 1:1 के अनुपात में पानी में डाइल्यूट कर ये पानी हर 2-3 दिन में पौधे में डालें।

15 दिन के लिए करें यूज

    इसे 15 दिन तक करें और उसके बाद थोड़े दिन के लिए इसे ना डालें। ये पौधे की ग्रोथ के साथ-साथ फूलों की पैदावार को भी बढ़ाता है।

देसी गुलाब लिए फर्टिलाइजर

    देसी गुलाब का पौधा हमेशा नाइट्रोजन से भरपूर फर्टिलाइजर से ग्रोथ करेगा और ऐसे में आप कॉफी ग्राउंड्स और यूज की हुई चाय की पत्तियों के इस्तेमाल से फर्टिलाइजर बना सकती हैं।

कॉफी ग्राउंड्स भी है अच्छे

    कॉफी ग्राउंड्स (क्रश किए हुए कॉफी के बीज) में नाइट्रोजन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आदि होते हैं जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं।

ग्रोथ बढ़ाने के लिए फर्टिलाइजर

    अगर आपको पौधे में बहुत ज्यादा ग्रोथ बढ़ती है और मिट्टी में न्यूट्रिएंट्स की कमी है तो आप इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें।

ऐसे तैयार करें फर्टिलाइजर

    आप दो चम्मच फिश फर्टिलाइजर, थोड़ा सा गुड़ का पाउडर, दो चम्मच सेब का सिरका और एक टेबल स्पून एप्सम सॉल्ट को मिलाकर आप एक फर्टिलाइजर बनाएं जिसे 1 बाल्टी पानी में मिलाकर आप इसे पौधे को दें।

इस ट्रिक से आएंगे फूल

    अगर आपके पौधे में पत्तियां ज्यादा है और फूल फिर भी नहीं आ रहे हैं तो आप ये फर्टिलाइजर यूज करें। आपको वर्मीकम्पोस्ट, बनाना पील, बोनमील को मिलाकर 4-6 हफ्तों तक पौधे में डालें।

    इन टिप्स की मदद से आपका पौधा फूलों से भर जाएगा। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।