वॉशिंग मशीन को ऐसे करें साफ, चमक जाएगी हाथों-हाथ


Megha Jain
2022-12-16,11:25 IST
www.herzindagi.com

    कपड़ों को साफ करने वाली वॉशिंग मशीन को भी सफाई की जरूरत होती है। अगर मशीन को लंबे समय तक साफ न किया जाए तो उसमें जर्म्स, बैक्टीरिया और फंफूद जमा हो सकते हैं। इसलिए, आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपकी मशीन अंदर तक अच्छे से साफ हो जाएगी।

गर्म पानी

    मशीन को अच्छे से साफ करने के लिए उसे हॉट टेम्परेचर पर सेट करें। उसके बाद उसे शुरू करके उसमें गर्म पानी भरकर छोड़ दें।

व्हाइट विनेगर

    मशीन का वॉशर चलाकर उसमें व्हाइट विनेगर मेजर करें और वॉशर में डाल दें। इससे वो साफ होनी शुरु हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

    मशीन को अंदर तक साफ करने के लिए उसमें बेकिंग सोडा डालें। फिर, लिड बंद करके कुछ मिनट तक चलने के लिए छोड़ दें।

मशीन को करें बंद

    मशीन की लिड ओपन करके उसे एक घंटे के लिए बंद कर दें। इससे मशीन के अंदर जमी हुई गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी।

क्लीनर से करें साफ

    मशीन के गंदे हिस्सों पर क्लीनर को स्प्रे करें। इसके साथ ही जमी गंदगी को साफ करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें।

मशीन से बाहर निकालें पानी

    सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करने के बाद साइकिल पूरी होने पर मशीन से पानी निकलने तक का इंतजार करें।

सूखे कपड़े से करें साफ

    मशीन के अंदर के हिस्से को साफ करने के लिए सूखे कपड़े की मदद लें। उसके अंदर के हिस्से को अच्छे से पोंछ लें।

    इन टिप्स की मदद से आप भी अपनी गंदी वॉशिंग मशीन को अंदर तक चमका सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।