काली चाय छन्नी को ऐसे चमकाएं
Bhagya Shri Singh
2022-01-26,17:56 IST
www.herzindagi.com
बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर चाय छन्नी काली पड़ जाती है और ब्लॉक भी हो जाती है। जानें इसे साफ करने का तरीका।
बर्नर पर रखें
गैस जलाएं और फुल फ्लेम रखें। इसपर 3 मिनट के लिए स्टील की चाय छन्नी रखें। छन्नी को गैस से हटाकर ठंडा होने दें।
साबुन से करें साफ
जूने में साबुन लगाकर इससे छन्नी को धीरे-धीरे साफ करें। ये चमक जाएगी।
नहाने के साबुन से करें साफ
चाय छन्नी में नहाने के साबुन लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि गन्दगी फूल जाए।
टूथब्रश से करें साफ
अब चाय छन्नी को किसी पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे साफ करें। ये एकदम साफ होकर चमकने लगेगी।
साबुन के पानी से करें साफ
चाय छन्नी बहुत गंदी है तो इसे रात भर साबुन के पानी में डालकर छोड़ दें।
सुबह करें साफ
अगले दिन स्क्रबर में साबुन लगाकर चाय छन्नी को अच्छे से साफ कर लें। महीने में 1 बार इस तरह से छन्नी जरूर साफ करे।
बेकिंग पाउडर, विनेगर से करें साफ
बेकिंग पाउडर और विनेगर की मदद से भी चाय छन्नी बहुत अच्छे से साफ की जा सकती है।
पेस्ट बनाएं
2 चम्मच बेकिंग पाउडर में 1 टीस्पून पानी मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे किसी पुराने टूथब्रश पर लगाएं।
टूथब्रश से रगड़ें
अब इस टूथब्रश से चाय छन्नी को धीरे-धीरे रब करें ताकि गन्दगी साफ हो सके। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें।
सफेद सिरका डालें
चाय छन्नी को एक बाउल में रखें और ऊपर से सफेद सिरका डालें। इससे गंदगी साफ हो जाती है।
हर चाय छन्नी करें साफ
इस नुस्खे से आप प्लास्टिक और स्टील कोई भी चाय छन्नी आसानी से साफ कर सकती हैं।
नींबू से करें साफ
आधा नींबू काटें, इसपर वॉशिंग पाउडर लगाएं और चाय छन्नी पर रगड़ें। 15 मिनट बाद इसे धो दें। छन्नी साफ हो जाएगी।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें