Switch Board पर लगे धब्बे ऐसे करें साफ
Megha Jain
2023-02-06,14:40 IST
www.herzindagi.com
घर की सफाई के दौरान छोटी-छोटी चीजें छूट ही जाती हैं। इनमें से एक इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड भी है। जिसकी वजह से वो काले पड़ने लगते है और उन पर गंदगी जम जाती हैं। लेकिन, ये इलेक्ट्रिकल है तो इनकी सफाई भी ध्यान से करने की जरूरत है वरना ये खराब हो सकते हैं। तो, चलिए जान लें कि इन्हें घर की चीजों से कैसे साफ किया जा सकता है -
नेल पेंट रिमूवर
लिक्विड नेल पेंट रिमूवर में कॉटन डिप करके काले स्विच बोर्ड को साफ करें। इससे दाग-धब्बे लाइट हो जाएंगे और कुछ ही मिनट में वो चमकने लगेगा।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा नींबू के मिक्सचर में पुराना टूथब्रश डिप करें। इसे स्विच बोर्ड पर रहगड़कर सूती कपड़े से साफ करें। इससे उनकी गंदगी हट जाएगी।
शेविंग क्रीम
शेविंग क्रीम को बाउल में निकालकर स्विच बोर्ड पर लगाएं। इसे टूथ ब्रश से रगड़े और फिर सूती कपड़े से पोंछ दें। इससे काले पड़े स्विच बोर्ड पहले जैसे चमकने लगेंगे।
टूथपेस्ट
स्विच बोर्ढ साफ करने के लिए टूथपेस्ट इस्तेमाल करना एक शानदार तरीका है। इससे काले हो चुके स्विच बोर्ड को साफ किया जा सकता है। ये बोर्ड्स में लगे दाग-धब्बे मिटाकर उसे चमका देगा।
नमक
नींबू को दो हिस्सों में काटकर नमक में डिप करें और उसे स्विच बोर्ज पर रगड़ें। फिर स्क्रबर की मदद से उसे साफ करें। बाद में सूती कपड़े से साफ करने पर निशान चले जाएंगे।
नींबू
नींबू को बेकिंग सोडा में मिक्स करके पेस्ट बनाएं। उसके बाद पुराना टूथब्रश डिप करें और स्विच बोर्ड पर रगड़ें। ऐसा करने से दाग-धब्बे पूरी तरह से निकल जाएंगे।
टॉयलेट क्लीनर
आप टॉयलेट क्लीनर को ब्रश पर लगाकर स्विच बोर्ड पर रगड़ें। बाद में इसे साफ और सूती कपड़े से पोंछ दें। इससे कालो हो चुके स्विच बोर्ड के गंदे निशान चले जाएंगे।
आप भी इन तरीकों से काले हो चुके स्विच बोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com