चांदी की ज्वेलरी ऐसे चमकाएं


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,18:46 IST
www.herzindagi.com

    काले पड़ चुके चांदी के गहनों को घर पर चमकाना चाहती हैं, तो इन टिप्स को करें फॉलो।

टोमैटो सॉस

    काली पड़ चुकी चांदी की ज्वेलरी को आप टोमैटो सॉस से भी चमका सकती हैं।

टोमैटो सॉस ऐसे करें यूज

    चांदी के गहनों पर टोमैटो सॉस लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे कपड़े से साफ करें। गहने चमक जाएंगे।

टूथ पाउडर

    दांत साफ करने वाले पाउडर से भी आप बेहद आसान तरीके से चांदी के गहने और सिक्के चमका सकती हैं।

टूथ पाउडर ऐसे करें यूज

    ब्रश को हल्का गीला कर इसमें टूथ पाउडर लगाएं और हल्के हाथ से चांदी के गहनों पर रगड़ें और पानी से गहने धो लें।

नींबू और बेकिंग सोडा

    चांदी के गहने काली पुराने होने के कारण काले पड़ गए हैं तो आप बेकिंग सोडा से भी इन्हें चमका सकती हैं।

बेकिंग सोडा ऐसे करें यूज

    नींबू काटकर इसपर बेकिंग सोडा छिडकें। अब इससे चांदी के गहने साफ करें। गहनों की खोयी चमक वापस आ जाएगी।

केवल बेकिंग सोडा से चमकाएं

    गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिला लें। सिल्वर ज्वेलरी को 15 मिनट के लिए इसमें डाल दें। फिर निकालकर किसी पुराने टूथब्रश से हल्के हाथ से साफ करें।

डिटर्जेंट पाउडर

    डिटर्जेंट पाउडर की मदद से भी आप चांदी के गहनों, बर्तनों और सिक्कों को साफ कर सकती हैं।

डिटर्जेंट पाउडर से करें साफ

    कटोरी में डिटर्जेंट और गर्म पानी मिक्स कर लें। इसमें चांदी के जेवर डाल दें। थोड़ी देर बाद निकालकर पुराने टूथब्रश से साफ कर पानी से गहने धो लें।

सिरका

    सिरके की मदद से भी काली पड़ चुके चांदी के शो-पीस और गहनों को नए जैसे चमकाया जा सकता है।

सिरके से चमकाएं

    चांदी 1 कप सिरके में 1 टेबल स्‍पून नमक मिलाएं। चांदी के गहने पर इसे लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर गर्म पानी से गहने धोकर पोंछ लें। गहने चमक जाएंगे।

टूथपेस्ट से करें साफ

    पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं। इसे हल्के हाथ से चांदी के गहनों पर झाग आने तक तब करें फिर पानी से धो लें। चांदी साफ हो जाएगी।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ