Leather Furniture को ऐसे करें चुटकियों में साफ


Megha Jain
2023-02-21,13:56 IST
www.herzindagi.com

    घर की सफाई के साथ-साथ फर्नीचर की सफाई भी बेहद जरूरी होती है। खास तौर से जब वो फर्नीचर लेदर का हो। आजकल लोग लेदर का फर्नीचर रखने लग गए हैं क्योंकि ये घर को क्लासी लुक देता है। इसकी सफाई आम क्लीनर या पानी से नहीं की जा सकती है। चलिए, फिर आपको बताते हैं कि किन चीजों की मदद से इसकी सफाई की जा सकती है -

क्लीनिंग सोल्यूशन

    लेदर फर्नीचर को साफ करने के लिए क्लीनिंग साल्यूशन का इस्तेमाल करें। फर्नीचर को गीला करते ही सूखे कपड़े से पोंछ लें।

विनेगर

    फर्नीचर साफ करने के लिए विनेगर को पानी में मिक्स करें। इसे स्प्रे बोटल में भरकर डस्टर पर छिड़कें और फर्नीचर की सफाई करें।

इस बात का रखें ध्यान

    कपड़े पर ज्यादा क्लीनर न डालें। इससे लेदर गीला होकर फटने लगेगा। ध्यान रहे कि क्लीनर बनाने के लिए पानी और विनेगर बराबर मात्रा में रखें।

एरोसोल

    लेदर फर्नीचर के दाग और निशान हटाने के लिए एरोसोल छिड़कें। स्प्रे बोटल में एरोसोल भरकर दाग वाली जगह छिड़कें। बाद में साफ कपड़े से पोंछ दें।

नींबू का रस

    लेदर फर्नीचर से इंक के निशान हटाने के लिए टार्टर और नींबू का रस इस्तेमाल करें। इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर छोड़ने के बाद साफ कपड़े से निशान हटा लें।

वैक्यूम

    लेदर फर्नीचर को रोजाना साफ करने से धूल-मिट्टी नहीं जमेगी। इसे मुलायम कपड़े या सॉफ्ट ब्रश वाले वैक्यूम की मदद से साफ करें। इसके लिए डस्टर का इस्तेमाल भी करें।

कंडीशनर से करें सफाई

    काउच की सफाई के बाद लेदर कंडीशनर की मदद से फर्नीचर को साफ करें। इसके लिए सर्कुलर मोशन में कंडीशनर को रब करें। इससे सारे दाग और निशान हट जाएंगे।

    अगर आप भी घर बैठे लेदर फर्नीचर को साफ करना चाहते हैं तो, इन टिप्स की मदद से साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com