पोछा लगाते वक्त पानी में मिलाएं ये चीजें


Geetu Katyal
2023-01-17,22:19 IST
www.herzindagi.com

    घर का फर्श समय-समय पर सफाई करने के बाद भी गंदा हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें पानी में मिलाकर आप फर्श को चमका सकते हैं।

बेकिंग सोडा

    घर के अलग-अलग हिस्सों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा बहुत काम की चीज है। आपको बस फर्श को चमकाने के लिए पोछे के पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। इससे आपका फर्श चमक उठेगा।

पानी में डालें नेफ्थलीन बॉल्स

    फर्श की सफाई के साथ-साथ घर को खुशबूदार बनाने के लिए भी आप नेफ्थलीन बॉल्स यूज कर सकते हैं। पोछे की बाल्टी में आधे घंटे पहले नेफ्थलीन बॉल डालकर रखने से फर्श साफ भी होता है और अच्छी खुशबू भी आती है।

सिरका करें यूज

    सिरका एसिडिक होता है। ऐसे में जिद्दी दाग और कालेपन जैसी समस्या से यह आसानी से छुटकारा दिला सकता है।

नींबू का रस

    जिद्दी दागों को हटाने के लिए पोछे के पानी में नींबू का रस मिलाएं। इससे दाग साफ हो जाएंगे। ऐसा करने के बाद साफ पानी से पोछा लगाने से आपका फर्श साफ हो जाएगा।

बोरेक्स पाउडर

    घर के अलग-अलग हिस्सों की सफाई के लिए बोरेक्स पाउडर भी यूज किया जा सकता है। एक छोटी चम्मच बोरेक्स पाउडर डालने से भी आपका पूरा फर्श चमक उठेगा।

डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल

    फर्श की सफाई के लिए पानी में डिटर्जेंट भी मिलाया जा सकता है। ध्यान रहे कि आप ज्यादा डिटर्जेंट ना डालें। ऐसा करने से फर्श चिपचिपा हो जाता है।

क्लीनर

    इन सभी चीजों के अलावा आप मार्केट से मिलने वाली क्लीनर को खरीदकर भी फर्श की सफाई कर सकते हैं। आपको 50 से 100 रुपये के अंदर कई क्लीनर मिल जाएंगे।

    तो ये थी कुछ चीजें जिन्हें आप पोछे के पानी में मिला सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com पर।