जले हुए नॉनस्टिक कैसे साफ करें?
By Pooja Sinha
07 October 2020
www.herzindagi.com
कई बार अधिक तापमान पर नॉन-स्टिक में खाना पकाते समय नॉनस्टिक कुकवेयर जल जाता है। जले हुए निशानों को हटाने के लिए रगड़ने से नॉन-स्टिक कोटिंग पर बुरा असर पड़ता है।
किचन में काम करते हुए नॉनस्टिक कुकवेयर जल गया है तो ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर उसे क्लीन कर सकती हैं।
# गर्म पानी
नॉन-स्टिक कुकवेयर जल गया है तो उसे साफ करने में गर्म पानी आपके बेहद काम आ सकता है।
# बेकिंग सोडा
गर्म पानी से नॉनस्टिक कुकवेयर पूरी तरह क्लीन नहीं हो रहा है तो ऐसे में कुकवेयर में गर्म पानी, बेकिंग सोडा और डिशवाशिंग लिक्विड डालकर मिक्स करें।
# नमक
नमक जले हुए नॉनस्टिक कुकवेयर को क्लीन करने का सबसे आसान तरीका है।