घर की नकारात्मक ऊर्जा को कैसे पकड़ें?


Yashasvi Yadav
2023-02-15,17:41 IST
www.herzindagi.com

    अगर आपके घर में कुछ अजीब घटनाएं हो रही हैं तो इसका कारण नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है, आइए जानें इसके संकेतों के बारे में।

स्वास्थ्य खराब होना

    परिवार के किसी निश्चित सदस्य को खराब स्वास्थ्य और निरंतर स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव हो और लाख कोशिशों के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार होता नहीं दिख रहा है तो इस स्थिति में आपको बहुत सतर्क हो जाने की आवश्यकता है अन्यथा परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।

बेचैनी होना

    आप घर पर ज्यादातर समय बेचैन, सुस्त और असहज महसूस कर सकती हैं। नकारात्मक विचार और भावनाएं आपके मानस पर हावी हो सकती हैं और आपको चिंतित और उदास महसूस करा सकती हैं। तो इन चीजों पर लगातार गौर करते रहें और उन्हें स्वयं पर हावी न होने दें।

अवसर छीन जाना

    जब आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा होती है, तो चीजें कभी आपके अनुकूल नहीं हो सकतीं है या हो सकता है कि अंतिम चरण में पहुंचने के बाद ही कोई अवसर आपसे छीन लिया जाए और इसे बचा पाने की स्थिति में आप हो भी न पाएं। तो इसके लिए भी आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।

बहस होना

    अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो आपके और आपके परिवार के सदस्यों में बार-बार मतभेद और बहस हो सकती है। इस तरह के झगड़े सदस्यों के बीच के बंधन को कमजोर करने में योगदान कर सकते हैं और इससे रिश्तों में दूरी होने का अंदेशा भी बढ़ जाता है। इसे जितनी जल्दी हो सके दूर करना ही बेहतर माना जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब होना

    घर में जब कोई बुरी ऊर्जा या शक्ति का साया होता है तो घर के सामान का टूटना -फूटना और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बार-बार खराब होने लगते हैं। इसे जितनी जल्दी हो सके आपको इन्हें ठीक करवाना चाहिए।

दीया बुझना

    पूजा करते समय यदि दीया बिना हवा के बार-बार बुझे तो समझें कि घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

पालतू जानवर का मरना

    यदि घर में आपने कोई बिल्ली, कुत्ता या फिश टैंक में रखी फिश अचानक मर जाती है, तो यह घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा की ओर संकेत करती है। इस स्थिति में आपको बहुत सतर्क हो जाने की आवश्यकता होती है।

    इन सभी स्थितियों में आपको सतर्क रहना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छा लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।