आपका पार्टनर लॉयल है या नहीं ऐसे करें पता


Shruti Dixit
2023-02-23,10:53 IST
www.herzindagi.com

    रिलेशनशिप में ये पता करना बहुत मुश्किल होता है कि आपका पार्टनर लॉयल है या नहीं। पर साइकोलॉजी कहती है कि कुछ ऐसे तरीके हो सकते हैं जिससे आप अपने पार्टनर के बारे में पता लगा सकें।

पार्टनर की लॉयल्टी को लेकर एक्सपर्ट की राय

    हमने इसके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की। उन्होंने हमें साइकोलॉजी के हिसाब से लॉयल्टी के बारे में क्या सोचा जाता है उसके बारे में कुछ बातें बताईं।

रिश्ते में जरूरी है ट्रस्ट और रिस्पेक्ट

    डॉक्टर भावना का कहना है कि किसी भी रिश्ते में वफादारी और इज्ज़त एक साथ होती है। अगर आपके दिल में किसी के प्रति रिस्पेक्ट नहीं है तो वफादारी की उम्मीद करना मुश्किल है। किसी भी रिश्ते की पहली स्टेप ही यही होती है कि उसमें रिस्पेक्ट होनी चाहिए।

लॉयल पार्टनर के कुछ लक्षण

    डॉक्टर भावना के मुताबिक अगर पार्टनर लॉयल है तो उसके हाव-भाव से आपको उसके बारे में महसूस होगा।

फ्यूचर के बारे में बात करना

    कोई पार्टनर अगर फ्यूचर के बारे में बात नहीं करता है तो इसका मतलब ये निकाला जा सकता है कि वो आपके प्रेजेंट में भी ठीक तरह से इन्वेस्टेड नहीं है। लॉयल पार्टनर के फ्यूचर प्लान्स में आप शामिल रहेंगी।

रिलेशनशिप में इन्वेस्ट रहना

    डॉक्टर भावना के मुताबिक अगर कोई एक रिलेशनशिप को ऐसे ट्रीट कर रहा है जैसे वो उसका काम हो और बस काम की तरह ही मिलना है, रोजाना बात करनी है और एक्स्ट्रा कुछ भी करने को तैयार नहीं है तो वो इंसान रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं है।

औरों के साथ फ्लर्ट ना करना

    एक लॉयल पार्टनर आपकी असहजता को समझेगा और किसी अन्य के साथ फ्लर्ट करना या फिर आपको अनकंफर्टेबल करने जैसी हरकतें नहीं करेगा।

आपको प्राथमिकता देना

    एक लॉयल पार्टनर आपको प्राथमिकता देगा। आपको उसके समय के लिए ही उससे लड़ना पड़े और हमेशा ऐसा ही हो ये सही नहीं है।

केयर करना

    अगर कोई असल मायने में आपके साथ फ्यूचर देख रहा है तो वो आपकी केयर अलग तरह से करेगा और आपको समझेगा।

आपसे झूठ नहीं बोलेगा

    अगर पार्टनर बार-बार किसी चीज को लेकर झूठ बोल रहा है या फिर किसी चीज को छुपाने की कोशिश कर रहा है जैसे सीक्रेटिव रह रहा है तो आप ये समझें कि वो लॉयल नहीं है।

    ट्रस्ट इशू हर जगह हो सकते हैं, लेकिन रिलेशनशिप में लॉयल्टी का होना बहुत जरूरी है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।