घर की नाली से जुड़ी ये गलतियां पहुंचाती है भारी नुकसान


Gaveshna Sharma
2023-03-16,09:50 IST
www.herzindagi.com

    नाली घर का एक अहम हिस्सा होती है। नाली को वास्तु शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं नाली से जुड़ी कुछ जरूरी वास्तु नियम।

सही दिशा से आती है सकारात्मकता

    घर की नाली एक ऐसा स्थान है जो अगर सही दिशा में हो तो सकारात्मकता का निरतंर संचार करती रहती है और घर की बरकत बनी रहती है।

गलत दिशा से मिलते हैं कष्ट

    घर की नाली अगर सही दिशा में न हो या इससे जुड़े नियमों की अनदेखी की जाए तो घर में भयंकर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

टॉयलेट की नाली

    टॉयलेट या बाथरूम की नाली का मुंह हमेशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। नाली के आस पास एक आउटलेट भी बनाना चाहिए।

रसोई की नाली

    किचन की नाली पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना शुभ है क्योंकि इस दिशा में बनी नाली स्वास्थकारी वातावरण को घर में लेकर आती है।

दक्षिण दिशा में नाली

    घर की नाली किसी भी कीमत पर दक्षिण दिशा में नहीं होनी चाहिए। यह यम की दिशा है। इस दिशा में नाली का मुख होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

नाली पर जलाएं दीपक

    दक्षिण दिशा में बनी नाली को तुड़वाया या दोबारा बनवाया नहीं जा सकता है तो दक्षिण दिशा की ओर बनी नाली पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

कमरे की नाली

    घर में नाली किसी कमरे के अंदर से होते हुए बाहर जाती है तो इसका मात्र एक ही उपाय है कि उस नाली को परमानेंटली बंद कर दें।

बीमरी पैदा करती है ऐसी नाली

    कमरे से सटकर बनी नाली या कमरे में बनी नाली बीमारी के दोषों को उत्पन्न करती है। घर में कोई न कोई बीमारी पसरी रहती है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com