जीवन की परेशानियों को हींग के टोटकों से दूर करें


Gaveshna Sharma
2023-03-14,14:30 IST
www.herzindagi.com

    ज्योतिष शास्त्र में भारतीय मसालों का ग्रहों से गहरा नाता बताया गया है। ऐसे में इन मसालों से किया गया उपाय बेहद कारगर माना जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं हींग के कुछ अचूक उपाय।

संकटों के अंत के लिए

    एक डेली हींग को 11 रविवार तक बहते पानी में प्रवाहित करें और हनुमान जी का ध्यान करें। इस उपाय से आपके जीवन के सभी संकटों का अंत होगा।

पैसों की तंगी दूर करने के लिए

    हींग को लाल कपड़े में बांधकर 11 शनिवार तक तिजोरी में रखें। इस उपाय से आय के नए मार्ग खुलेंगे, आर्थिक समस्या दूर होगी और कर्ज भी उतर जाएगा।

शत्रुओं पर विजय पाने के लिए

    हींग को काले कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ की जड़ में दबा आएं। इस उपाय से आपके शत्रु आप पर हावी नहीं होंगे। शत्रुओं द्वारा रचा गया षड्यंत्र विफल होगा।

नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए

    हींग के साथ कपूर और काली मिर्च का पाउडर बना लें और उस पाउडर को लोबान के ऊपर डालकर जलाएं। इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।

स्वास्थ्य के लिए

    स्नान के पानी में हींग का चुरा चुटकी भर मिलाकर नहाएं और हींग की एक डली 11 हफ्तों तक एक सफेद कपड़े में बांधकर अपनी जेब में रखें। इससे आपका स्वास्थ्य सुधरेगा।

कलह दूर करने के लिए

    हींग की डेली को हाथ में रख कर 'ॐ श्री हनुमते नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे परिवार में प्यार बढ़ेगा और किसी भी प्रकार का कलह दूर होगा।

नजर दोष दूर करने के लिए

    हींग की डेली अपने ऊपर से उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। इस उपाय से आपको हर काम में सफलता मिलने के आसार बढ़ जाएंगे और नज़र दोष भी नहीं सताएगा।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com https://images.app.goo.gl/zf6EQTkpVSyy1nSGA