हवन की राख के ये उपाय, धन वृद्धि कराएं
Megha Jain
2022-12-17,09:22 IST
www.herzindagi.com
हवन को संस्कृत के शब्दों में यज्ञ कहा जाता है। इसमें आहुति के समय शहद, घी, फल, नैवेद्य आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है। जिस तरह से हवन करने से घर में सकारात्मकता आती है। उसी तरह से इसकी राख भी चमत्कारी लाभ पहुंचाती हैं। आइए, हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स से इसके अद्भुत उपायों के बारे में जानते हैं -
नजर दोष से बचने के लिए
हवन की राख का टीका लगाने से नजर दोष से मुक्ति मिलती है। अपने घर के सदस्यों को बुरी नजर से बचाने के लिए राख का टीका अवश्य लगाएं।
रोग-मुक्ति के लिए
हवन की राख को रोजाना पानी में मिलाकर नहाने से रोग नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा हवन की राख को रोग वाली जगह पर लगाने से स्किन पहले की तरह स्वस्थ हो जाती है।
घर के लिए
अपना मकान बनाने या फिर मकान के लिए भूमि खरीदने के लिए एक पुड़िया में हवन की राख रखें और उसमें अपने मकान या भूमि के स्थान का नाम लिखकर पूर्व दिशा में बांध दें।
ग्रह-शांति के लिए
ग्रह शांति के लिए हवन की राख को एक लाल कपड़े में लपेटकर पास के किसी मंदिर के आंगन में गाढ़ आएं। इससे ग्रहों का अवश्य ही अंत हो जाएगा।
निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए
ज्योतिष के अनुसार, हवन की राख को घर में छिड़कने से नकारात्मक शक्तियों का संचार कम होता है। इससे ऊपरी बाधाओं की समस्या भी दूर हो जाती है।
घर की उन्नति के लिए
हवन की राख घर की तिजोरी में रखने से घर की उन्नति होती है और धन में वृद्धि के आसार भी बढ़ जाते हैं। इसलिए, इसकी राख को जरूर रखें।
डरावने सपनों के लिए
हवन की राख डरावने सपनों को बंद कर देती है। अगर आपको भी रात में डरावने सपने आते हैं तो, हवन की राख को एक पुड़िया में बांधकर तकिए के नीचे रखें।
आप भी हवन की बची राख से इन उपायों को करके खुशहाल जीवन पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।