पत्तियों से उगा सकते हैं ये प्लांट्स
Smriti Kiran
2023-03-07,11:53 IST
www.herzindagi.com
कई प्लांटस ऐसे होते हैं, जिन्हें लगाने के लिए बस उनकी पत्तियां चाहिए होती हैं। ऐसे प्लांट्स आप आसानी से घर पर भी लगा सकते हैं। आइए जानें-
एलोवेरा
एलोवेरा की एक पत्ती की कटिंग करके भी आप एलोवेरा प्लांट लगा सकते हैं। इसके लिए पत्ती को काटकर छाव वाली जगह जगह पर रखें और कटिंग वाली जगह सूखने पर किसी पॉट में लगा दें।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट आप मिट्टी या पानी किसी में भी लगा सकते हैं। लगाने के लिए इसके एक पत्ते को नीचे से सीधा काट लें। अब इसमें एक-दो कटिंग कर दें और किसी पॉट में लगाएं। यह इनडोर प्लांट है, इसलिए इसे छाव में रखें।
जेड प्लांट
जेट प्लांट सजावटी में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाने वाला पौधा है। इसे भी आप पत्तियों से लगा सकते हैं। इसे घर के अंदर लगाने से हवा साफ और स्वच्छ होती है।
रबड़ प्लांट
रबड़ प्लांट भी एक इंडोर प्लांट है, जो सजावटी में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। इसे भी आप पत्तियों से लगा सकते हैं, बस ध्यान रहे इसे धूप की जरूरत होती है, लेकिन डायरेक्ट धूप वाली जगह भी न रखें।
सिंगोनियम
सिंगोनियम प्लांट भी मनीप्लांट की तरह ही हरा-भरा और छोटा होता है। इसे भी आप घर पर इसकी पत्तियों से लगा सकते हैं।
मनी प्लांट
मनी प्लांट को भी आप उसकी पत्तियों से लगा सकते हैं, बस इस प्लांट को हल्की धूप वाली जगह पर लगाएं। इस पौधे से घर आकर्षक दिखने के साथ ही घर का वातावरण भी साफ रहता है।
पत्थर चट्टा प्लांट
पत्थर-चट्टा प्लांट हरी और बड़ी पत्तियों वाला बहुत ही छोटा और खुबसूरत पौधा होता है। इसके बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं। इसकी पत्तियों को काटकर आसानी से इसे गमला में लगा सकते हैं।
आप भी इन पौधों को घर पर आसानी से लगा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com