हरी मिर्च से होती है हाथों में जलन, ट्राई करें ये टिप्स


Smriti Kiran
2022-04-06,10:12 IST
www.herzindagi.com

    अक्सर हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन की समस्या हो जाती है। कई बार ये प्रॉब्लम ठीक हो जाती है, तो कभी-कभी काफी देर तक बनी रहती है।

    इसकी वजह से कोई काम नहीं हो पाता है और परेशान बने रहते हैं। आइए जानें इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय-

शहद का इस्तेमाल

    मिर्च काटने के बाद अगर हाथों में जलन हो तो शहद को अच्छी तरह से हाथों पर लगाएं। शहद में औषधीय गुण होते हैं, जिससे मिर्च से होने वाली जलन दूर होगी।

दूध या दही कारगर

    मिर्च काटने पर अगर हाथों में तेज जलन हो तो दूध, मक्खन या दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए इसे 2 मिनट तक हाथों पर लगाकर रखें और इसके बाद हाथों को पानी से धो लें।

नींबू का इस्तेमाल

    नींबू भी हाथों में होने वाली जलन से राहत देने में काफी मदद करता है। इसके लिए नींबू के रस को हाथों पर अच्छी तरह से लगाएं। इससे जलन से आराम मिल सकता है।

आइस क्यूब

    हाथों में होने वाली जलन को दूर करने के लिए झटपट आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ देर तक हाथों पर आइस क्यूब रगड़ें। इससे आराम मिलेगा।

एलोवेरा लगाएं

    एलोवेरा जेल में मौजूद औषधीय गुण कटे-फटे व जलन की समस्या से राहत देता है। जलन को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल को हाथों पर लगाकर 2 मिनट तक लगा छोड़ दें।

नारियल लगाएं

    मिर्ची काटने के बाद हाथों में जलन होने पर नारियल के तेल को हाथों पर लगाएं। यह एक हीलिंग एजेंट के रूप में काम करता है। इससे आराम मिलेगा।

बेकिंग सोडा लगाएं

    मिर्ची काटने के बाद हाथों में जलन होने पर बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिक्स करके हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धोएं। जलन में आराम मिलेगा।

घी से मिलेगा आराम

    मिर्ची काटने के बाद हाथों में जलन होने पर फटाफट हाथों पर घी लगा लें। इससे जलन में काफी हद तक आराम मिलेगा।

रबिंग अल्कोहल स्प्रे करें

    जलन होने पर हाथों पर रबिंग अल्कोहल से स्प्रे करें। इससे भी आपको जलन से राहत मिल सकती है।

ग्लव्स पहनें

    एक सबसे बेहतर तरीका ये है कि आप मिर्च काटने के लिए किचन ग्लव्स का इस्तेमाल करें। इससे जलन की समस्या नहीं होगी।

कैंची से काटे मिर्च

    किचन में एक छोटी कैंची रखें, जिससे सिर्फ मिर्च काटें। यह भी जलन से बचने का एक अच्छा उपाय है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com