रिश्ते में प्यार घोल देंगें फेंग्शुई ड्रैगन के ये वास्तु टिप्स


Nikki Rai
2023-02-21,12:54 IST
www.herzindagi.com

    फेंगशुई के वास्तु टिप्स बहुत ही असरदार होते हैं। इन टिप्स से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ाया जा सकता है। फेंग्शुई ड्रैगन के कुछ आसान उपाय आपके रिश्ते में प्यार घोल सकते हैं। आइए जानें कैसे-

एक्सपर्ट की राय-

    दांपत्य जीवन में प्‍यार को बढ़ाने के लिए फेंग्शुई ड्रैगन से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं वास्तु और फेंगशुई एक्सपर्ट एवं ज्योतिषाचार्य शेफाली गर्ग से-

सकारात्मक ऊर्जा

    गोल्डन ड्रेगन घर में सुख-समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है। ये घर में पॉजिटिविटी बढ़ाने में मदद करता है।

हेल्थ के लिए

    घर में ग्रीन फेंग्शुई ड्रैगन रखना स्वास्थ्य के लिए उत्तम माना जाता है। इसे सही दिशा में रखने से आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं।

यहां ना रखें

    कभी भी गलती से फेंग्शुई ड्रैगन को गैराज, बाथरूम या किसी बंद जगह पर ना रखें। इससे सकारात्मकता आने की जगह नेगेटिव एनर्जी का फ्लो भी बढ़ सकता है।

पांच ड्रैगन

    घर में पांच ड्रैगन रखना अच्छा माना जाता है। इससे ज्यादा ना रखें। इन्हें इतनी ऊंचाई पर रखें, जहां से इन पर आराम से नजर पड़ जाए।

प्यार बढ़ाने के लिए

    अगर आप फेंग्शुई ड्रैगन के जरिए घर में प्रेम संबंधों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको इसे फिनीक्स के साथ रखना चाहिए। इससे मैरिटल लाइफ बेहतर बनती है।

करियर में सफलता

    ड्रैगन को पूर्व दिशा में रखने से आपका फोकस बढ़ेगा और आप करियर में अच्छा करने के लिए सही फैसले ले पाएंगे। इससे आपस में प्रेम संबंधों में भी मजबूती आती है।

    आप भी फेंग्शुई ड्रैगन के इन वास्तु टिप्स से रिश्तों में प्रेम बढ़ा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com