बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फिट रखने वाले फेमस फिटनेस ट्रेनर्स


Nikki Rai
2022-12-18,08:06 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड एक्टर्स की फिटनेस को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि इनके इतने फिट दिखने के पीछे इनके अकेले की मेहनत नहीं होती। इसके पीछे इसके फिटनेस ट्रेनर्स होते हैं। आइए जानें कुछ फेमस फिटनेस ट्रेनर्स के बारे में-

नम्रता पुरोहित

    नम्रता पुरोहित कई मशहूर हस्तियों को फिटनेस का पाठ पढ़ा चुकी हैं। उनकी ट्रेनिंग लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीस, मलाइका अरोड़ा और श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े नाम शामिल है।

यासमीन कराचीवाला

    यासमीन कराचीवाला बॉलीवुड सितारों के बीच फिटनेस ट्रेनिंग को लेकर बहुत फेमस हैं। यासमीन कराचीवाला ने कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और जरीन खान को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है।

पायल गिडवानी ​

    पायल गिडवानी बॉलीवुड की बहुत ही फेमस योग ट्रेनर हैं। पायल गिडवानी एक सर्टिफाइड फिजिकल इंस्ट्रक्टर हैं। उन्होंने अब तक करीना कपूर, सैफ अली खान के अलावा फरहान अख्तर, मलाइका अरोड़ा और जैकलीन फर्नांडिज को योग की ट्रेनिंग दी है।

राधिका कार्ले

    सोनम कपूर को फिट रखने वाली राधिका कार्ले उनकी ट्रेनर और न्यूट्रिशनिस्ट दोनों हैं। सोनम के अलावा उन्होंने रिया कपूर, तान्या घवरी और नरगिस फाकरी को भी ट्रेनिंग दी है।

डीन पांडे ​

    डीन पांडे फिटनेस और लाइफस्टाइल विशेषज्ञ है। इनके पास कई बड़े सितारे अपनी बोडी टोंड करने के लिए ट्रेनिंग लेने आते हैं। ​डीन पांडे की क्लाइंट्स लिस्ट में बिपाशा बसु, अभय देओल और लारा दत्ता का नाम भी शामिल है।

अनुष्का परवानी

    अनुष्का परवानी का नाम भी बॉलीवुड की मशहूर फिटनेस ट्रेनर में गिना जाता है। आपकी फेवरेट एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, करीना कपूर खान और रकुल प्रीत सिंह तक को इन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग दी है।

दीपिका मेहता

    दीपिका मेहता योग ट्रेंनर हैं। इन्होंने ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा को भी योग ट्रेनिंग दी है। दीपिका कई तरह की एक्सरसाइज सिखाती हैं।

    आप भी अपने चेहरे से लेकर बालों तक की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com