प्यार की निशानी, लव बाइट या हिक्की के निशान को अगर आप छुपाना चाहती हैं, तो कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इसे कम कर सकती हैं।
# बर्फ का इस्तेमाल
लव बाइट के निशान को कम करने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक रूमाल में बर्फ लपेट लें और फिर उसे प्रभावित जगह पर यानी के निशान पर रखें।
# मालिश ना करें
इस बात का खास ध्यान रखें कि इस लव बाइट को जल्दी कम करने के लिए कभी भी उस जगह की मालिश ना करें क्योंकि मालिश करने पर ये और बड़ा और गहरा नज़र आने लगता है।
# मालिश ना करें
एक्सरसाइज करते समय आपको ब्रेक भी लेना चाहिए। लगातार एक्सरसाइज करने से मसल्स में थकावट और इंजुरी की गुंजाइश बढ़ जाती है।
# एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल को लव बाइट के निशान के ऊपर लगाएं और 15 से 20 मिनिट के बाद सामान्य पानी से धो लें।
# गरम सेंक करें
यदि आपके हिक्की के निशान नज़र आ रहे हैं तो 12 से 24 घंटों के भीतर इसमें गर्म सेक करें। इसके लिए एक तौलिये को गरम पानी में भिगो दें और उसे प्रभावित जगह पर लगाएं।
# कोको बटर
लव बाइट के निशान को हटाने के लिए कोको बटर को प्रभावित क्षेत्र में लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। 1 बार में कम से कम 10 से 15 मिनिट तक मालिश की जानी चाहिए। इससे लव बाईट का निशान बहुत जल्दी कम हो जाता है।