फ्रिज से बदबू न आए इसके लिए आप कुछ कारगर और आसान उपाय अपना सकती है। इन टिप्स को जानें
फ्रिज में जरूरत से ज्यादा चीजें न रखें। इससे इनके खराब होने का खतरा बना रहता है। कोई सामान अगर एक्सपायर हो गया है तो उसे तुरंत ही हटा दें
अगर फ्रिज में कुछ गिर गया हो तो उसे तुंरत साफ कर दें। दूध या जूस की एक बूंद से भी फ्रिज में गंध फैल सकती है
फ्रिज में खाने-पीने की चीजों को हमेशा ढक कर ही रखें। खुली खाने की चीज की गंध बाकी चीजों के टेस्ट को खराब कर सकती है
किसी वजह से अगर फ्रिज में फफूंदी लग जाए तो इसे सफेद सिरके से साफ करें
बदबू को दूर करने के लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच खाने का सोडा मिलाकर, इससे साफ करें
अगर किसी खट्टी चीज की बदबू आ रही हो तो एक कटोरी में खाने का चूना फ्रिज में रखें। इससे बदबू दूर हो जाएगी
अगर बदबू आ रही है तो ऐसे में आधा नींबू काटकर रखें, इससे बदबू नहीं आएगी
अगर लंबे समय तक के लिए फ्रिज बंद रहने वाला है तो सारा सामान बाहर निकाल दें और फ्रिज को अच्छे से साफ कर दें। साथ ही, फ्रिज में कच्चे कोयले के आठ-दस टुकड़े रख दें, इससे बदबू नहीं आएगी
इन टिप्स को आजमा कर आप आसानी से फ्रिज की सफाई कर सकते हैं। ऐसे ही किचन से संबंधित और आइडियाज के लिए पढ़ते रहें
herzindagi.com