ऐसे समेटें टूटे हुए कांच का टुकड़ा
Smriti Kiran
2023-03-10,15:38 IST
www.herzindagi.com
टूटे हुए कांच के टुकड़ों को समेटना बड़ा मुश्किल काम होता है और इससे कभी-कभार हाथ भी छिल जाते हैं। आइए जानें महीन से महीन कांच के टुकड़े को आसानी से साफ करने के तरीके।
ब्रेड का इस्तेमाल
अगर कांच का टुकड़ा बिखर गया है तो ब्रेड से समेट सकते हैं। इससे महीन से महीन कांच भी साफ हो जाएंगे।
उबले आलू का इस्तेमाल
अगर कांच का टुकड़ा बहुत महीन है तो उसे साफ करने के लिए हाथ में एक उबला आलू लें और कांच वाली पर चलाएं, कांच के टुकड़े आलू में चिपक जाएंगे।
केले का छिलका यूज करें
टूटे हुए कांच को समेटने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हाथों में कांच नहीं लगेगा और कांच के टुकड़े साफ भी हो जाएंगे।
गूंथा हुआ आटा
बिखरे महीन कांच के टुकड़े को समेटने के लिए गूंथे हुए आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आटे का लोई लेकर कांच वाली जगह रखकर चलाएं, कांच के टुकड़े आटा में चिपक जाएंगे।
टिशू पेपर का यूज
टूटे और बिखरे हुए कांच को समेटने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कांच हाथ में न लगे।
वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
बारीक और ना दिखने वाले कांच के टुकड़े को वैक्यूम क्लीनर की मदद से भी साफ किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे इसे साफ करने के बाद वैक्यूम क्लीनर की अच्छे से सफाई जरूर करें।
पहले ऐसे करें साफ
कांच टूटने पर सबसे पहले झाड़ू से साफ कर लें और जब महीन टूकड़े रह जाए तो बताए गए नुस्खे अपनाकर साफ कर लें।
आप भी कांच के टूकड़े को समेटने के लिए बताए गए नुस्खे आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com