किचन साफ रखने के आसान टिप्स


Smriti Kiran
2022-01-25,23:49 IST
www.herzindagi.com

    किचन घर का ऐसा हिस्सा है, जिसे हमेशा साफ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि किचन में खाना बनने की वजह से गंदगी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर कुछ आसान टिप्स को अपनाया जाए तो कम समय में इसकी सफाई की जा सकती है।

बर्तन को दाग से बचाएं

    बर्तन को साफ करने के बाद इसे साफ कपड़े से पोछ कर रखें, इस तरह से इसमें दाग नहीं लगेगा।

किचन सिंक में गंदे बर्तन

    किचन सिंक में गंदे बर्तन ज्यादा देर तक न रखें और सिंक को भी समय समय पर साफ करती रहें।

सिंक के ग्रीस को ऐसे करें साफ

    सिंक में अगर ग्रीस हो, तो इसे हटाने के लिए गर्म पानी डालें। इसके बाद सफेद सिरका और बेकिंग पाउडर से सिंक साफ करें।

बेकिंग सोडा और नींबू से करें साफ

    सिंक को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे सफाई करने पर बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

गैस के बर्नर को ऐसे करें साफ

    गैस के बर्नर को साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर वाला गुनगुना पानी लें और लगभग 30 मिनट के लिए इसमें डुबो कर रखें। बाद में स्क्रबर से साफ कर लें।

फ्रिज की सफाई

    फ्रिज की सफाई का खास ख्याल रखें। समय समय पर फ्रिज को साफ करते रहें नहीं तो इसमें रखें सामान में स्मेल आ सकती है।

किचन की टाइल्स

    किचन की टाइल्स को साफ करने के लिए बर्तन धोने वाले स्क्रबर में साबुन लगाकर दीवारों को साफ करें।

चॉपिंग बोर्ड को ऐसे करें साफ

    लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए नमक और नींबू का इस्तेमाल करें। इससे इसके दाग आसानी से चले जाएंगे।

टाइल्स पर जमी ग्रीस को ऐसे करें साफ

    टाइल्स पर ग्रीस जमी हो, तो इसके सफाई के लिए ब्लीच, अमोनिया, बेकिंग सोडा या सिरके का इस्तेमाल करें।

तांबे के बर्तन

    तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए नींबू का रस, अमचूर पाउडर या टोमेटो कैचअप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तांबे के बर्तन को ऐसे करें साफ

    इसे तांबे के बर्तन पर लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बर्तन धोने वाले साबुन को लगाकर स्क्रबर की मदद से साफ करें।

प्लास्टिक डिब्बों की सफाई

    प्लास्टिक डिब्बों या टीफिन को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा और डिटरजेंट डालकर मिक्स करें और इससे इसे साफ करें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें