धर्मेंद्र और हेमा की पुरानी तस्वीरों के साथ जानें लव स्टोरी
Shruti Dixit
2023-03-17,16:50 IST
www.herzindagi.com
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की। इनकी लव स्टोरी कई लोगों को इंस्पायर करती है, लेकिन उतनी ही कॉन्ट्रोवर्शियल भी है।
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा
दरअसल, हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया था। ऐसा करने पर वो दो पत्नियों के साथ रह सकते थे। यही कारण है इनकी लव स्टोरी हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्शियल रही है।
इस फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात हुई थी फिल्म 'तुम हंसीं मैं जवां ' के सेट पर। इस जोड़े ने साथ में 40 फिल्में की हैं पर वही पहली फिल्म थी।
इस सीन के लिए दी थी लाइट ब्वॉय को रिश्वत
फिल्म शोले में बंदूक चलाने वाले सीन के लिए धर्मेंद्र ने लाइट ब्वॉय को रिश्वत दी थी। वो चाहते थे कि इस सीन में कई रीटेक हों ताकि वो हेमा के करीब रह सकें।
हेमा मालिनी को मिले थे शादी के कई प्रस्ताव
हेमा मालिनी को सिर्फ धर्मेंद्र से ही नहीं बल्कि सुपरस्टार संजीव कुमार से भी शादी का प्रस्ताव मिला था। इसके अलावा जीतेंद्र भी उन्हें पसंद करते थे। संजीव कुमार ने तो हेमा के गम में शराब पीना भी शुरू कर दिया था।
और प्यार हो गया
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को प्यार फिल्मों के सेट पर ही हुआ। एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि धर्मेंद्र के साथ वो पहले कुछ दिन, फिर हफ्ते और कई बार महीने भी लगातार शूटिंग पर रहती थीं, इसके बाद उन्हें धर्मेंद्र का साथ अच्छा लगने लगा।
परिवार वाले नहीं थे राज़ी
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने जहां उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था, हीं हेमा के परिवार वालों ने भी इस शादी के लिए मना कर दिया था क्योंकि धर्मेंद्र उम्र में काफी बड़े थे, उनकी पहली शादी हो चुकी थी और वो चार बच्चों के पिता थे (दो बेटे सनी और बॉबी, दो बेटियां विजेता और अजेता)।
इस्लाम धर्म अपना कर की शादी
धर्मेंद्र की पत्नी उन्हें तलाक नहीं दे रही थीं इसलिए धर्मेंद्र और हेमा ने इस्लाम धर्म अपनाया क्योंकि उसमें एक से ज्यादा शादी करने की इजाजत है। धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान हुआ तो हेमा का नाम आइशा बी।
सनी देओल से सिर्फ 8 साल बड़ी हैं हेमा
हेमा मालिनी 16 अक्टूबर 1948 में पैदा हुई थीं और सनी 19 अक्टूबर 1956 में। धर्मेंद्र और हेमा के बीच उम्र का फासला 13 साल का है।
धर्मेंद्र और हेमा का सुखी परिवार
धर्मेंद्र और हेमा दोनों ही अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। धर्मेंद्र ने जहां पहली पत्नी और उनके बच्चों का साथ नहीं छोड़ा और दोनों परिवारों में लगातार बैलेंस बनाकर रखा वहीं हेमा ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की।
तो ये थी धर्मेंद्र और हेमा की कहानी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi.com से।