घर में शंख रखने के वास्तु टिप्स
Samvida Tiwari
2022-12-06,12:30 IST
www.herzindagi.com
घर के मंदिर में शंख रखने के कुछ वास्तु नियम हैं जिनका पालन करने से खुशहाली बनी रहती है।
शंख रखने के नियम
शंख को बहुत ही शुभ माना जाता है और इसे घर के मंदिर में रखना जरूरी होता है। इससे जुड़े कुछ वास्तु नियमों के बारे में पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से जानें।
कौन से शंख हैं शुभ
घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख, गणेश शंख, गोमुखी शंख और कौरी शंख रखना सबसे ज्यादा शुभ होता है। ये धन को आकर्षित करते हैं।
किस दिन मंदिर में रखें शंख
शंख को घर में स्थापित करने का सबसे अच्छा दिन शिवरात्रि या फिर नवरात्रि के 9 दिन हैं। सावन की शिवरात्रि पर भी शंख खरीदना शुभ होता है।
शंख रखने की सही दिशा
मंदिर में आपको दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही शंख रखना चाहिए। इस दिशा में रखा गया शंख धन को आकर्षित करता है।
ऐसे करें शंख की स्थापना
शंख की स्थापना करने से पूर्व उस स्थान को शुद्ध जल के छिड़काव से पवित्र कर लें। शंख को हमेशा लाल रंग के कपड़े, तांबे या पीतल की प्लेट पर ही रखें।
शंख की पूजा कैसे करें
जिस शंख की पूजा की जाती है उसे कभी बजाना नहीं चाहिए। जिस शंख को बजाते हैं उसे पूजा आरंभ करने से पूर्व और अंत में बजाएं।
शंख रखने के नियम
पूजा के स्थान पर रखे शंख में हमेशा जल भर कर ही रखें। मंदिर में कभी दो से अधिक शंख न रखें और दोनों शंखों एक दूसरे से दूर रखें।
खंडित शंख का क्या करें
यदि घर में रखा शंख टूट जाए तो उसे तुरंत मंदिर से दूर कर दें और उसका इस्तेमाल पूजा में जा करें।
अगर आपके घर में भी शंख है तो आपको इसके वास्तु नियमों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com