फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट अब दिखते हैं ऐसे


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,21:26 IST
www.herzindagi.com

    फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट जो कभी अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लेते थे बड़े होकर काफी स्टाइलिश हो चुके हैं।

चाइल्ड आर्टिस्ट का बदला लुक

    अपनी फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट की पुरानी तस्‍वीरें देखें और जानें उनके लुक्‍स में आ गया है कितना ट्रांसफॉर्मेशन।

अहसास चन्ना

    अहसास चन्ना ने 'कभी अलविदा न कहना' मूवी में शाहरुख खान के बेटे का रोल प्ले किया था। लोग उन्हें लड़का समझते थे लेकिन अहसास लड़की हैं।

अविका गौर

    सीरियल 'बालिका वधु' में अविका गौर ने छोटी आनंदी का किरदार अदा किया था। क्यूट अविका बड़ी होकर अब काफी गॉर्जियस दिखती हैं।

करिश्मा कपूर

    कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने 16 साल की उम्र में फिल्म 'प्रेम कैदी' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं।

सना सईद

    'कुछ कुछ होता है' की छोटी अंजली ही 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 1' में दिखीं थीं। सना सईद का स्टनिंग लुक अमेजिंग है।

तन्वी हेगड़े

    सोनपरी की फ्रूटी यानी कि तन्वी हेगड़े अब बड़ी हो चुकी हैं। तन्वी हेगड़े अब काफी स्टाइलिश दिखती हैं।

अनुष्का सेन

    अनुष्का सेन ने 'देवों के देव..महादेव' में छोटी पार्वती का रोल प्ले किया था। बड़ी होने पर अनुष्का सेन कितनी स्टाइलिश हो चुकी हैं इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है।

अशनूर कौर

    'झांसी की रानी' से करियर की शुरुआत करने वाली क्यूट अशनूर कौर भी अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। अशनूर अब पटियाला बेब्स में काम कर रही हैं।

श्वेता बासू प्रसाद

    उर्मिला मातोंडकर

      उर्मिला मातोंडकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 'मासूम' सहित कई फिल्मों में काम किया। उन्हें पहचान मिली रंगीला से। इसके बाद उर्मिला ने कई हिट फिल्में दीं।

    अरिश्फा खान

      क्यूट अरिश्फा खान ने सीरियल 'वीर की अरदास...वीरा' में छोटी वीरा का रोल प्ले किया था। अरिश्फा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई अल्बम कर चुकी हैं।

    कैसा लगा लुक?

      क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़े हो चुके हैं। तो कैसा लगा आपको आपके फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट का अब वाला लुक।

      स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें