इन सेलिब्रिटीज ने वेंडिग में किया ओपन हेयर स्टाइल
Megha Jain
2023-01-04,12:47 IST
www.herzindagi.com
शादी के टाइम पर आउटफिट और मेकअप के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी में जूड़ा हेयर स्टाइल ही प्रेफर करती हैं। लेकिन, हमारी टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आजकल नया ट्रेंड सेट किया है जिसमें उन्होंने वेडिंग आउटफिट के साथ ओपन हेयर स्टाइल चूज किया था। चलिए, आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं -
नताशा दलाल
वरुण धवन की वाइफ नताशा ने भी वेडिंग आउटफिट के साथ ओपन हेयर स्टाइल किया था। उनका लुक बेहद ही हसीन लग रहा है।
रिया कपूर
सोनम कपूर की बहन रिया ने भी ब्राइडल लुक के साथ ओपन हेयर स्टाइल किया था। उन्होंने खुले बालों के साथ बोल्ड आई मेकअप किया थै।
शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी ने भी अपने वेडिंग आउटफिट के साथ ओपन हेयर लुक ऑप्ट किया था। एक्ट्रेस उस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं।
दीपिका कक्कड़
टीवी एक्ट्रेस दीपिका ने भी निकाह आउटफिट के साथ अपने लंबे बालों को कर्ल किया था। एक्ट्रेस इस लुक के साथ बेहद प्यारी लग रही हैं।
आलिया भट्ट
आलिया ने ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विस्ट देने के लिए वेवी हेयर लुक ऑप्ट किया था। इसके साथ माथा पट्टी से हेयर स्टाइल कंप्लीट किया है।
कैटरीना कैफ
कैटरीना ने भी अपनी शादी के दौरान साड़ी के साथ बालों को खुला छोड़ा था। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
पलक मुच्छल
आशिकी 2 फेम सिंगर पलक ने भी अपने वेडिंग आउटफिट के साथ अपने सुपर कर्ली बालों को खुला छोड़ा था। वे उस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं।
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।