बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज
Bhagya Shri Singh
2022-01-24,19:30 IST
www.herzindagi.com
अगर आप कम बजट में बेहतरीन गिफ्ट्स खरीदना चाहती हैं तो इन बेहतरीन आईडियाज को अपनाएं।
डेकोरेटिव लाइट्स
आप दोस्तों को डेकोरेटिव लाइट्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये कई तरह की आती हैं- कर्टेन लाइट्स, स्ट्रिंग लाइट्स। कम दामों में ये बेहद खूबसूरत गिफ्ट है।
कस्टमाइज कार्ड
दोस्तों को अपने हाथ से कार्ड बनाकर दें। यकीन मानिए इससे अच्छा गिफ्ट आपके करीबियों के लिए कुछ नहीं हो सकता।
सेंटेड कैंडल
मार्केट में कई तरह की सेंटेड कैंडल आती हैं जो आपको 100 रुपये से लेकर 500 तक के बीच में मिल जाएंगी। आप ये भी गिफ्ट कर सकते हैं।
गिफ्ट हैंपर सेट
खास मौकों के लिए मार्केट में अरोमा कैंडल्स, सोप्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के गिफ्ट हैंपर सेट बजट में आते हैं। ये भी अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
चॉकलेट्स
आप चॉकलेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। आपका ये मीठा और प्यारा गिफ्ट सभी को पसंद आएगा।
ऑयल डिफ्यूजर सेट
ये 200 से 500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाता है। इसकी हल्की भीनी खुशबू पूरे घर को सकारात्मकता से भर देती है।
जंक ज्वेलरी
आप मार्केट से 100 से 500 रुपये तक में खूबसूरत जंक ज्वेलरी खरीद सकते हैं। महिलाओं के लिए ये गिफ्ट काफी खास रहेगा।
ब्यूटी किट
आप महिलाओं को ब्यूटी किट गिफ्ट कर सकते हैं। उन्हें ये तोहफा बेहद पसंद आएगा।
ड्रेस
आप बजट में कोई भी ड्रेस खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं। सूट सलवार का कपड़ा, सेमी स्टिच्ड सूट या फिर साड़ी अच्छे गिफ्ट ऑप्शन है।
पौधे
आप पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये सुंदर लगते हैं, ऑक्सीजन देते हैं और बजट में भी मिल जाते हैं।
होम डेकोर
घर को सजाने के लिए आप कई होम डेकोर आइटम भी गिफ्ट कर सकते हैं।
कैंडल स्टैंड
मार्केट में बजट में कई खूबसूरत कैंडल स्टैंड मिल जाते हैं। आप इन्हें भी गिफ्ट कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें