शूटिंग पर बुरी तरह घायल हो चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स


Yashasvi Yadav
2023-01-12,14:37 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई तमाम सितारे हैं जो शूटिंग के समय पर घायल हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कौन कौन से हैं वो सेलेब्स?

अक्षय कुमार

    फिल्म सिंह इज ब्लिंग की शूटिंग के दौरान अक्षय को आग के एक गोले के बीच से जंप लगाकर निकलते हुए बाहर आना था लेकिन अक्षय इस दौरान वह जल गए थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी शूटिंग कैंसिल नहीं की बल्कि कुछ देर रुक कर दोबारा शूटिंग करना शुरू कर दिया था।

रणवीर सिंह

    रणवीर सिंह की फिल्मों के कई लोग दीवाने हैं। आपको बता दें कि बाजीराव मस्तानी की शूटिंग करते वक्त वह घोड़े से गिर गए थे। इस दौरान रणवीर बुरी तरह घायल हो गए थे। इस हादसे में उनके कंधे पर चोट आई थी। यह हादसा इतना बड़ा था कि उनके कंधे की सर्जरी तक करानी पड़ गई थी।

ऋतिक रोशन

    फिल्म कृष की शूटिंग के दौरान ऋतिक का पैर फिसलने की वजह से 50 फीट की ऊंचाई से गिर गए थे। इसके अलावा फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के वक्त भी ऋतिक घायल हो गए थे। उनके सिर पर चोट आई थी और उन्हें ब्लड क्लॉट हो गया।

विक्की कौशल

    भूत फिल्म की शूटिंग के समय विक्की कौशल के ऊपर एक गेट आकर गिर गया था। इस हादसे में विक्की कौशल को 13 टांके लगे थे। उनके जबड़े में गंभीर चोट आई थी। आपको बता दें कि भूत फिल्म भानु प्रताप के द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म है।

कंगना रनौत

    कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के वक्त काफी एक्शन सींस किए थे। इसके लिए उन्होंने अलग से तलवारबाजी सीखी थी। लेकिन एक सीन में वह तलवार से बुरी तरह घायल हो गई थी। जिसके बाद उनके 15 टांके लगाने पड़े थे।

सलमान खान

    फिल्म वॉन्टेड के एक स्टंट सीन के दौरान सलमान खान घायल हो गये थे। लेकिन उनके ठीक होने के बाद ही फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू किया गया था। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी।

अक्षय कुमार

    आपको बता दें कि अक्षय को दो बार गंभीर चोट लग चुकी है। साल 2012 में आई हिट फिल्म राउडी राठौर में अक्षय कुमार को एक खतरनाक सीन करने का अंजाम भुगतना पड़ा। इस सीन में उनके कंधे में गहरी चोट आई जिसके चलते खिलाड़ी कुमार को शूटिंग रोकनी पड़ी थी। फिल्म को एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था।

जॉन अब्राहम

    फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के एक सीन में उनके को-स्टार अनिल कपूर बंदूक चलाते हैं लेकिन गोली जॉन के गर्दन को छूती हुई निकल जाती है। इसके बाद जॉन की गर्दन से खून बहने लगता है। इस सीन में वह बाल-बाल बचे थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था।

    तो ये थे वो सभी स्टार्स जो फिल्म शूटिंग के समय घायल हो चुके हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।