इन सेलेब्स ने पिछले साल की शादी
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
बॉलीवुड, क्रिकेट और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इस साल शादी के अटूट बंधन में बंधे।
इन सेलेब्रिटीज ने की शादी
जानिए साल 2021 में किस सेलेब्रिटी ने शादी के सात फेरे लिए।
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल एक्टर वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त और लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रहीं नताशा से जनवरी 2021 में शादी की।
शिल्पा राव और रितेश कृष्णन
'वॉर' फिल्म के हिट गाने 'घुंघरू' की सिंगर शिल्पा राव ने अपने करीबी दोस्त रितेश कृष्णन से शादी की।
प्रियांक के शर्मा और शजा मोरानी '
सब कुशल मंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक के शर्मा ने अपनी दोस्त शजा मोरानी से इसी साल शादी की।
दीया मिर्जा और वैभव रेखी
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से इसी साल शादी की। उन्होंने शादी में कई रूढ़ियों को भी तोड़ा।
अंगिरा धर और आनंद तिवारी
एक्ट्रेस अंगिरा धर ने डायरेक्टर आनंद तिवारी से अप्रैल 2021 में सीक्रेट वेडिंग की।
यामी गौतम और आदित्य धर
एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने दोस्त आदित्य धर से इसी साल बेहद सिंपल तरीके से शादी की।
एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी
'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुकीं एवलिन शर्मा ने इसी साल डेंटल सर्जन डॉ. तुषान भिंडी से ब्रिस्बेन में गुपचुप तरीके से शादी रचाई।
राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने हाल में ही बड़े क्यूट तरीके से शादी की। ये शादी काफी सुर्खियों में रही।
आदित्य सील और अनुष्का रंजन
एक्टर आदित्य सील और अनुष्का रंजन ने 21 नवंबर को मुंबई में शादी की। ये शादी भी काफी चर्चा में रही।
रिया कपूर और करण बूलानी '
आयशा' और 'वेक अप सिड' जैसी फिल्मों के निर्देशक करण बूलानी ने इसी साल एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी खुशी से शादी की।
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने इसी साल फेमस टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी की।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com