बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेमस कैट-फाइट


Bhagya shri singh
2021-11-30,11:58 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कैट-फाइट अक्सर फिल्मी गलियारे में चर्चित रहती हैं। इन एक्ट्रेसेस के बीच की कैट-फाइट काफी फेमस है।

रेखा और जया बच्चन

    रेखा और जया बच्चन आज भी सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे को नजरंदाज करती नजर आती हैं। इनकी कैट-फाइट सबसे फेमस है।

कैट-फाइट का कारण

    रेखा और जया बच्चन के बीच मन-मुटाव की वजह अमिताभ बच्चन हैं। रेखा अमिताभ से प्रेम करती हैं और अमिताभ जया के पति हैं।

श्रीदेवी और जया प्रदा

    एक समय में नंबर वन की होड़ के चलते श्रीदेवी और जया प्रदा में भी बातचीत बंद थी। हालांकि कोई झगड़ा नहीं था।

कोल्ड वॉर पर दुख

    श्रीदेवी के निधन के बाद जया प्रदा ने दुख जताते हुए बताया था कि साथ में फिल्म करने के दौरान भी उनकी श्रीदेवी से बातचीत नहीं होती थी।

माधुरी दीक्षित और जूही चावला

    माधुरी दीक्षित और जूही चावला दोनों ही एक दूसरे से कम नहीं हैं। ऐसे में तुलना से बचने के लिए उन्होंने साथ काम नहीं किया।

गुलाब गैंग से खत्म की रार

    जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि माधुरी इतनी अच्छी अभिनेत्री और डांसर हैं कि वो उनसे मन नहीं दिखना चाहती थीं। हालांकि बाद में गुलाब गैंग में दोनों ने साथ काम किया।

सोनम कपूर और ऐश्वर्या बच्चन

    सोनम कपूर ने एक बार ऐश्वर्या बच्चन को दूसरी पीढ़ी की आंटी कह दिया था। बस इसी बात से ऐश्वर्या सोनम से काफी खफा हो गई थीं।

सोनम ने मांगी माफी

    सोनम ने इस स्टेटमेंट के बाद ऐश्वर्या बच्चन से माफी भी मांगी थी। लेकिन ऐश्वर्या ने उसी साल कान्स रेड कार्पेट पर सोनम के साथ वॉक करने से मना कर दिया था।

करीना कपूर और बिपाशा बसु

    फिल्म 'अजनबी' के सेट पर साथ काम करने के दौरान करीना कपूर और बिपाशा बसु की काफी लड़ाई हुई थी।

करीना ने बिपाशा को मारा

    लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मारा और काली बिल्ली कहा। बिपाशा ने भी करीना पर कमेंट किए और उनके साथ काम ना करने का फैसला भी लिया।

दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा

    दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बीच कैट-फाइट की वजह रणवीर सिंह थे।

रणवीर सिंह ने दिया था अनुष्का को धोखा

    खबरों के अनुसार, रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा को दीपिका पादुकोण के लिए धोखा दिया था। इन एक्ट्रेस के बीच कोल्ड वॉर अब भी जारी है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें