बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां एक-दूसरे को नहीं करती हैं पसंद
Yashasvi Yadav
2023-02-24,18:12 IST
www.herzindagi.com
कोई प्यार के चक्कर में एक-दूसरे से लड़ा, तो कई आगे बढ़ने की होड़ में लड़ा। बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के बीच थी जबरदस्त राइवलरी।
रेखा और जया बच्चन
यह बॉलीवुड में सबसे पुराने और सबसे चर्चित राइवल्स हैं। सभी जानते हैं कि दोनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के प्यार में पड़े। एक समय ऐसा भी था, जब कयास लगे कि अमिताभ जया को छोड़ रेखा के पास चले जाएंगे। मगर जया बच्चन अपनी शादी बचाने में सफल रहीं। वहीं रेखा कभी अपने दिल से अमिताभ बच्चन को निकाल न सकीं।
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ भी राइवल रह चुकी हैं और उनके बीच विवाद की हड्डी कोई और नहीं बल्कि हैंडसम हंक, रणबीर कपूर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने दीपिका को कैटरीना कैफ के लिए धोखा दिया था और तब से दोनों के बीच ही एक दीवार खड़ी होगई। हालांकि कुछ समय बाद रणबीर ने कैटरीना कैफ से भी ब्रेकअप कर लिया था।
माधुरी दीक्षित और जूही चावला
एक पुराने इंटरव्यू में जूही चावला ने यह बताया था कि कई सालों तक दोनों रावल्स थे। उन्हें फिल्म 'दिल तो है पागल' है में करिश्मा कपूर का किरदार ऑफर हुआ था, मगर वो उन्होंने इसे माधुरी की वजह से ठुकरा दिया था। दोनों एक-दूसरे से कम नहीं दिखना चाहते थे और इसलिए कभी दोनों को एक-साथ देखा भी नहीं गया।
सोनम कपूर और ऐश्वर्या बच्चन
हम सभी जानते हैं कि सोनम कपूर अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने ऐश्वर्या बच्चन को दूसरी पीढ़ी की आंटी बता दिया था। हालांकि उन्होंने ऐश्वर्या को उकसाने के लिए यह बात नहीं की थी, मगर ऐश इससे बेहद नाराज हुई थी और तभी से दोनों के बीच तनातनी भी देखने को मिली थी।
करीना कपूर और बिपाशा बसु
दोनों ही अभिनेत्रियों की कैट फाइट अब तक चर्चित कैट फाइट्स में से एक है। फिल्म 'अजनबी' के सेट पर दोनों की गंदी लड़ाई की खबर वायरल हो गई थी। लड़ाई ने इतना बदसूरत मोड़ ले लिया था कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था और यहां तक कि उन्हें 'काली बिल्ली' भी कहा था। इसके बाद बिपाशा ने करीना कपूर के साथ भविष्य में कभी काम न करने का फैसला किया था।
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी
फिल्म 'तेजाब' में माधुरी दीक्षित के ब्लॉकबस्टर गाने 'एक दो तीन...' ने माधुरी को स्थापित किया था और यही वजह थी कि श्रीदेवी और माधुरी में तनातनी देखी गई। हालांकि इस बारे में दोनों ने कभी कोई बात नहीं की।
करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा
दोनों की लड़ाई का कारण शाहिद कपूर थे। इस वजह से दोनों ने एक-दूसरे पर समय-समय पर काफी कमेंट्स भी किए। आपको याद होगा कि करीना ने कॉफी विद करण में प्रियंका के एक्सेंट पर कमेंट किया था, जिस पर प्रियंका ने कहा था कि उनका एक्सेंट वहीं से आया है, जहां से उनके बॉयफ्रेंड सैफ अली खान का आया है। बस उसके बाद दोनों एक-दूसरे से दूर रहे।
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के बीच थी जबरदस्त राइवलरी रह चुकी है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।