बिग बॉस के घर में इन सदस्यों ने की जमकर लड़ाई


Hema Pant
2023-01-30,13:00 IST
www.herzindagi.com

    टेलीविजन जगत के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में जमकर ड्रामा देखने को मिलता है। शो में हर कोई एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए नजर आता है। कोई अंडों पर तो कोई एवोकाडो पर झगड़ने लगता है। बिग बॉस के घर में कुछ ऐसी लड़ाइयां भी हुई हैं जिनमें जुबान नहीं, बल्कि हाथ-पैर भी चल चुके हैं। आज हम आपको बिग बॉस के सबसे खतरनाक लड़ाई के बारे में बताएंगे।

सिद्धार्थ शुक्ला और ऱश्मि देसाई

    सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई को भला कौन भूल सकता है। यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि रश्मि ने सिद्धार्थ पर चाय फेंक दी थी और उसके बाद जो हुआ वह हम सभी जानते हैं।

डॉली बिंद्रा बनाम मनोज तिवारी

    बिग बॉस के सीजन 4 की सबसे बड़ी और फनी लड़ाई डॉली बिंद्रा की भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के साथ हुई थी। बता दें कि यह लड़ाई अंडों पर हुई थी।

राखी सावंत

    राखी सावंत बिग बॉस के पहले सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। इस सीजन में राखी और कश्मीरा शाह हर बात पर एक-दूसरे स लड़ने लगते थे।

पूजा मिश्रा

    पूजा मिश्रा की बात-बात पर चिल्लाने की आदत ने बाकी घरवालों को बेहद परेशान किया हुआ था। चिल्लाने तक तो ठीक था, लेकिन एक बार लड़ाई के दौरान पूजा मिश्रा ने सिद्धार्थ भारद्वाज को धक्का मार दिया था और घर का सामान तोड़ने लगी थीं। इस लड़ाई को अब तक की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल लड़ाई कहा जाता है।

कमाल राशिद खान का झगड़ा

    बिग बॉस 3 में कमाल राशिद खान और रोहित वर्मा की लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई के दौरान कमाल ने गुस्से में आकर रोहित वर्मा पर फ्लास्क फेंका था, जो जाकर शमिता शेट्टी पर लगा था।

मधुरिमा तुली की लड़ाई

    मधुरिमा तुली ने बिग बॉस के शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से मारा था। यही नहीं बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि मधुरिमा ने विशाल को पैन से भी मारा था।

कुशाल टंडन

    वीजे एंडी ने एक बार गौहर खान के लिए आपत्तिजनक बात कह दी थी। इस बात पर कुशाल टंडन को बेहद गुस्सा आया था और फिर कुशाल ने एंडी को नेशनल टेलीविजन पर मुक्का मारा था।

    ये थी अब तक की बिग बॉस की सबसे खतरनाक लड़ाईयां। स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट herzindagi.com से।