टीवी की फेमस खलनायिकाएं


Bhagya Shri Singh
2022-01-24,19:55 IST
www.herzindagi.com

    खलनायिकाएं भी अपने मजबूत किरदार के चलते फेमस हो जाती हैं। जानें टीवी की मशहूर वैम्प के बारे में।

जसवीर कौर

    सीरियल 'शक्ति' में जसवीर कौर ने हीर की सास का नेगेटिव रोल प्ले किया है। वो अपनी किन्नर बहू से अपने बेटे को दूर करने के लिए उसका मर्डर कर देती है।

काम्या पंजाबी

    काम्या पंजाबी ने टीवी शो 'शक्ति' में किन्नर सौम्या की सास 'प्रीतो' के रूप में शुरुआत में नेगेटिव भूमिका निभायी थी जो हर हाल में उससे छुटकारा पाना चाहती थी।

उर्वशी ढोलकिया

    'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में निक्का की टोन के साथ कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की एंट्री जब होती थी तो सबकी सांसे रुक जाती थीं।

उर्वशी ढोलकिया का रोल

    उर्वशी ने कमोलिका के अलावा 'कभी सौतन कभी सहेली' सीरियल में भी सोनिया का नेगेटिव किरदार निभाया था।

मेघना मलिक

    कलर्स के सीरियल 'न आना इस देश मेरी लाडो' में अम्मा जी का मजबूत लेकिन लेकिन नेगेटिव रोल मेघना मलिक ने निभाया था।

रोल से बढ़ी सीरियल की टीआरपी

    अम्मा जी यानी मेघना सीरियल में लोगों को भ्रूण हत्या के लिए उकसातीं। उनके गुस्से और एग्रेशन से सीरियल की टीआरपी काफी बढ़िया थी।

आम्रपाली गुप्ता

    जी टीवी के सीरियल 'कुबूल है' में आम्रपाली गुप्ता ने बेहद मासूमियत के साथ खतरनाक नेगेटिव किरदार निभाया है।

बेस्ट फ्रेंड का निगेटिव रोल

    आम्रपाली ने सीरियल में तनवीर का रोल प्ले किया था जो असद और जोया के बीच दरार डालना चाहती थी क्योंकि वो बचपन के दोस्त असद से प्यार करती थी।

रश्मि देसाई

    कलर्स के सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर के नेगेटिव रोल को रश्मि देसाई ने बखूबी निभाया था।

दुश्मनी में बदली दोस्ती

    'उतरन' में रश्मि यानी तपस्या एक अमीर लड़की होती हैं जो अपनी मेड की बेटी 'इच्छा' से दोस्ती करती हैं लेकिन बाद में उससे नफरत करने लगती हैं।

अश्वनी कलसेकर

    जी टीवी के शो 'कसम से' में अश्वनी कलसेकर ने बिजनेस टायकून राम कपूर की बहन जिज्ञासा का नेगेटिव किरदार अदा किया था।

भाभी की दुश्मन

    'कसम से' शो में अश्वनी अपने भाई और भाभी के बीच दीवार बनकर खड़ी हुई थीं। वो हमेशा राम कपूर और बानी को अलग करने की चालें चलती थीं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें