तेज पत्ते के ये टोटके कर देंगे धन की वर्षा


Nikki Rai
2022-12-03,09:26 IST
www.herzindagi.com

    रसोई की छोटी सी दिखने वाली चीजें भी आपके जीवन को बदलने का काम कर सकती हैं। तेज पत्ता एक ऐसा मसाला है, जो लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है। तेज पत्ते के कुछ आसान टोटके आपके घर में धन की वर्षा कर सकते हैं। आइए जानें इसके उपाय-

एक्सपर्ट की राय

    जीवन को चमत्कारी तरीके से बदलने वाले तेज पत्ते के कुछ अचूक उपायों के बारे में आइए जानते हैं Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से। ये टोटके आपको धनवान बना सकते हैं।

बुरे सपनों से बचने के लिए

    बहुत से लोग बुरे सपनों से आने से परेशान रहते हैं और सो भी नहीं पाते। ऐसे में अपने सोने वाले स्थान पर या तकिए के नीचे एक तेज पत्ता रखें। इस उपाय से आपको बुरे सपनों से तुरंत राहत मिलेगी।

धन को आकर्षित करे

    अगर आपके हाथों में पैसा नहीं टिकता, तो एक तेज पत्ते को शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के चरणों में रखें और इसे अपने पर्स में रखें। इससे धन के योग बनते हैं और कभी आपकी जेब खाली नहीं होती।

​मनोकामनाओं की पूर्ति

    यदि आपके मन में कोई मनोकामना है, तो एक तेज पत्ते के ऊपर सिंदूर से उस इच्छा के दो शब्द लिखें और इसे अपने घर के मंदिर में रख दें। इस उपाय से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी।

घर को बुरी नजर से बचाए

    अगर आपको लगता है कि आपके घर पर किसी की बुरी नजर है, तो इससे बचने के लिए आप 7 तेज पत्ते और एक चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और घर के बाहर किसी स्थान पर या किसी पेड़ के नीचे ये पत्ते रख दें।

सुखी वैवाहिक संबंधों के लिए

    अगर आपका आपके जीवनसाथी के साथ अक्सर झगड़ा होता है, तो सूखे तेज पत्ते रोज शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं। इससे आपके संबंधों में मिठास आ जाएगी।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करे

    नकारात्मक ऊर्जा का वास घर में कई समस्याएं लाता है। इससे घर में कलह कलेश बनने लगती हैं। इसके लिए आप हर शनिवार तेज पत्ते के 5 पत्ते लें और इन्हें 5 काली मिर्च के साथ जलाएं। इसका धुआं पूरे घर में फैलने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

    अगर आप भी चाहती हैं कि आपके जीवन के सारे कष्ट मिट जाएं, तो आप भी तेज पत्ते के इन टोटकों को आजमा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com