ऑफिस में भूलकर भी ना करें ये गलतियां


Bhagya Shri Singh
2022-01-28,14:50 IST
www.herzindagi.com

    प्रोफेशनल लाइफ में एक स्मार्ट एम्पलाई को कई बातें ध्यान में रखनी होती हैं। ऑफिस में इन गलतियों से बचें नहीं तो आपका इम्प्रैशन खराब हो सकता है।

पर्सनल बातें ना करें शेयर

    ऑफिस में हम कई घंटे बिताते हैं ऐसे में सहयोगियों से बात होना लाजमी है। लेकिन कलीग्स को कभी भी पर्सनल बातें ना शेयर करें।

प्रोफेशनल रहें

    ऑफिस में भूलकर भी अनप्रोफेशनल रवैया ना अपनाएं। प्रोफेशनल रहें ताकि कोई आपसे लूज टॉक ना करे।

बुराई ना करें

    ऑफिस में बैक बिचिंग यानी कि कलीग्स की पीठ पीछे बुराई करने से बचें। इससे केवल आपकी छवि धूमिल होगी।

हेल्पफुल रहें

    ऑफिस कलीग्स और मैनेजमेंट के साथ हमेशा हेल्पफुल रवैया अपनाएं ताकि काम आसानी से और प्रोफेशनल तरीके से हो सके।

सैलरी डिस्कस ना करें

    ऑफिस कलीग्स से कभी भी अपने सेलरी डिस्कस ना करें। इससे वो खुद से आपकी तुलना कर सकते हैं या आपके काम को आंक सकते हैं।

दायरे ना लाघें

    ऑफिस में लोगों के पर्सनल मामलों में दखल ना दें और ना ही उन्हें अपनी निजी जिंदगी में झांकने या बोलने का मौका दें।

नियमों की अनदेखी ना करें

    हर ऑफिस के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। कूल बनने के चक्कर में नियम ना तोड़ें।

बॉस की बुराई से बचें

    हो सकता है कि आपको अपने बॉस पसंद ना हों। लेकिन ये बात किसी को भूलकर भी ना बताएं क्योंकि दीवारों के भी कान होते हैं।

पॉलिटिक्स से बचें

    ऑफिस पॉलिटिक्स से जितना हो सके दूर रहें। अगर किसी का रवैया आपको पसंद नहीं है तो बस काम पड़ने पर हां या ना में बात करें।

बहस से बचें

    कई बार किसी चीज पर आपकी और सहयोगियों की राय अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफिस कलीग्स से बहस से बचें। इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है।

अयोग्य ना समझें

    हर किसी की समझने, सीखने और काम करने की क्षमता अलग होती है। ऐसे में किसी को भी खुद से नीचे ना समझें। आपका कलीग किसी दूसरे काम में आप से बेहतर हो सकता है।

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

    अगर आपका काम सोशल मीडिया मैनेजमेंट नहीं है तो ऑफिस में सोशल मीडिया से दूर रहें। ऑफिस के काम के लिए ऑफिशियल ऐप्स यूज करें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें