अनिल-टीना अंबानी की पुरानी तस्वीरें देखें


Sahitya Maurya
2023-02-08,17:25 IST
www.herzindagi.com

    अनिल-टीना अंबानी की पुरानी तस्वीरों को देखना चाहते हैं तो फिर हम आपको लिए कुछ बेस्ट फोटो लेकर आए हैं। पुरानी तस्वीरों में किसी एक्टर से कम नहीं लगते।

अनिल अंबानी

    आपको बता दें कि अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी का जन्म यमन में हुआ था, लेकिन अनिल अंबानी का जन्म मुंबई में 4 जून 1959 को हुआ था।

टीना अंबानी

    11 फरवरी, 1957 को मुंबई में जन्मी टीना को बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था और महज 21 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

अनिल अंबानी और टीना अंबानी

    कहा जाता है कि एक मैरिज फंक्शन में टीना को पहली बार देखते ही दिल अनिल अंबानी दिल दे बैठे थे। कहा जाता है कि पांच के उतार-चढ़ाव के बाद 1991 में शादी हुई।

अनिल अंबानी की शुरूआती दौर

    अनिल अंबानी की शुरूआती दौर में पिता और बड़े भाई मुकेश अंबानी के साथ कारोबार देखा करते हैं और समय-समय पर पिता और भाई का हाथ बटाते रहते थे।

टीना अंबानी की पुरानी तस्वीर

    कहा जाता है कि टीना उन एक्ट्रेस में शुमार थीं जिनका नाम शादी से पहले किसी ना किसी एक्टर के साथ जुड़ा होता है। टीना और संजय दत्त के रिश्ते काफी सुर्खियों में रहे थे।

टीना अंबानी का जीवन

    एक खबर के मुताबिक अनिल अंबानी शरीर पर कुछ अधिक नहीं देते थे, लेकिन एक अमेरिकन से ताने से अनिल अंबानी ने अपनी लाइफस्टाइल को बदल ली थी।

पिता की मौत के बाद अनिल अंबानी

    धीरूभाई अंबानी यानी पिता के मौत के बाद दोनों भाई यानी मुकेश-अनिल में बटवारा हो गया और आज दोनों का परिवार अलग-अलग रहता है। फोर्ब्स के अनुसार अनिल अंबानी 1.7 बिलियन डॉलर के मालिक हैं।

अनिल और मुकेश अंबानी

    अनिल और मुकेश अंबानी दोनों ही बेहद करीब है और जब भी दोनों घरों में शादी आदि प्रोग्राम होता है तो पूरा परिवार एक साथ दिखाई देते है।

    अगर आप भी भारत के अन्य अमीर व्यक्तियों की खूबसूरत पुरानी तस्वीर देखना चाहते हैं तो स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com