बच्चन परिवार की अनसीन फोटोज देखी क्या आपने?


Nikki Rai
2023-02-11,12:56 IST
www.herzindagi.com

    पूरे बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बच्चन फैमिली आए दिन सुर्खियों में रहती है। इस परिवार का हर एक सदस्य बहुत फेमस है। लोगों के बीच इनकी पॉपुलेरिटी बहुत ही ज्यादा है। क्या आपने इस फैमिली की अनसीन फोटोज देखी-

30 साल पुरानी फोटो

    ये तस्वीर 30 साल पुरानी है। क्या आप इस फोटो में अभिषेक को पहचान पा रहे हैं। इसमें श्वेता और अभिषेक, जया और अमिताभ की गोद में सेम टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।

मां के बेहद करीब

    अमिताभ बच्चन अपने पिताजी ही नहीं बल्कि अपनी माताजी के भी बहुत करीब रहे हैं। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है।

पूरा परिवार

    इस तस्वीर में श्वेता और अमिताभ की भी पूरी फैमिली और बच्चे नजर आ रहे हैं। परिवार में आपस में काफी प्यार नजर आ रहा है।

अभिषेक फैमिली

    इस तस्वीर में अभिषेक अपनी बेटी अराध्या और वाइफ एश्वर्या के साथ नजर आ रहे हैं। इनकी ये तस्वीर बहुत ही खूबसूरत है।

खास तस्वीर

    इस खास तस्वीर में पूरा बच्चन खानदान एक सिंगल फ्रेम में नजर आ रहा है। ये फोटो बहुत ही खास है। इसमें घर के बच्चों से लेकर बुर्जुग तक नजर आ रहे हैं।

दमाद और बेटी

    इस अनसीन फोटो में बच्चन परिवार की बेटी और दमाद अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।

ग्रेट बच्चन

    इस तस्वीर में ग्रेट बच्चन यानि हरिवंश राय बच्चन भी नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सदी के महानायक अमिताभ अपने बेटे अभिषेक का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।

    क्या आपने बच्चन परिवार की ये तस्वीरें देखी हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com