WhatsApp के ये अमेजिंग हैक्स आएंगे आपके काम


Ankita Bangwal
2023-01-05,16:31 IST
www.herzindagi.com

    ऐसे ही कई शानदार हैक्स और ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में आप या तो जानते नहीं होंगे या आपको उन्हें यूज करना नहीं आता होगा।

टेक्स्ट स्वाइप करके रिप्लाई करें

    अब आप बस उस टेक्स्ट को राइट स्वाइप कीजिए और सेकेंड्स में रिप्लाई कीजिए। है ना एकदम आसाना!

बिना मैसेज खोले ही रिप्लाई करना

    आप दो तरीके से वॉट्सऐप खोले मैसेज का जवाब दे सकते हैं। एक तो जैसे ही आपकी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आए, आप उसे ऊपर से देखकर ही फ्लोटिंग में रिप्लाई कर दें। दूसरा आप गूगल असिस्टेंट की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं।

जानें अपने बेस्ट फ्रेंड के बारे में

    आपको बस अपने वाट्सएप की सेटिंग में जाना है और डाटा यूसेज में जाकर स्टोरेज यूसेज देखें। आप किसी विशेष व्यक्ति के साथ कितना समय बात कर रहे हैं और टेक्स्ट काउंट भी इससे आपको पता चल जाएगा।

वॉट्सऐप से करें इवेंट क्रिएट

    वॉट्सऐप के साथ कोई स्पेसिफिक टाइम और डेट शेयर करने पर यह आपको इवेंट क्रिएट करने देगा।

फोंट बदलें

    इसके लिए बस आपको किसी को मैसेज भेजने से पहले तीन बैकटिक्स लगाने हैं (` ` `) और आपका फोंट टाइपराइटर फोंट में बदल जाएगा। इसके अलावा आप मैसेज को इटैलिक, बोल्ड आदि में भी भेज सकते हैं।

GIF लाइब्रेरी

    आपको बस इतना करना है कि आपके चैट बॉक्स के लेफ्ट साइड पर बने (+) साइन पर क्लिक करें। इसमें आपको कई सारे GIF ऑप्शन मिलेंगे। आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

खुद के लिए बनाएं ग्रुप

    आप बस किसी एक रैंडम आदमी के साथ ग्रुप बना लें और फिर उसे रिमूव कर दें। बस अब आप इस ग्रुप का इस्तेमाल खुद के लिए कर सकते हैं।

नया नंबर कर सकती हैं इस्तेमाल

    वॉट्सऐप आपसे नंबर चूज करने के लिए पूछता है। आप जिस नंबर से वॉट्सऐप चलाना चाहती हैं, उसी को फिल करें।

जानें किसने पढ़ा आपका मैसेज

    इसके लिए आपको भेजे गए मैसेज पर स्वाइप करना है और आपको वो नाम दिख जाएंगे, जिन्होंने आपके मैसेज को पढ़ा होगा।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें herzindagi.com