बॉलीवुड के सिंघम और काजोल की लव स्टोरी


Megha Jain
2023-05-28,08:24 IST
www.herzindagi.com

    अजय और काजोल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। उनकी शादी को करीब 24 साल बीत चुके हैं और आज भी दोनों के बीच एक बेतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है। वैसे तो लोग कपल के बारे में बहुत कुछ जानते हैं,

अजय और काजोल की पहली मुलाकात

    एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया कि 'मेरी और अजय की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। उस वक्त हम दोनों किसी और के साथ रिलेशनसिप में थे।'

अजय और काजोल की दोस्ती

    उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं शुक्रिया करना चाहूंगी उस फिल्म का जिसकी वजह से हमने बात करनी शुरू की और दोस्त बन गए। इस दौरान हमने आपने पार्टनर्स से ब्रेकअप किया।'

अजय और काजोल का रिलेशनशिप

    एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 'बाद में हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा अच्छी होती गई और हम रिलेशनशिप में आ गए।'

अजय और काजोल की शादी

    उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि 'शादी को सक्सेसफुल बनाना आसान नहीं रहा। इस पर हर दिन हमें काम करना पड़ता है। काफी मेहनत के बाद मैरिड लाइफ अच्छी हो पाती है।'

काजोल और अजय की सक्सेसफुल शादी

    एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि 'शादी को सफल बनाने के लिए पार्टनर के अंगर आने वाले बदलाव अपनाने पड़ते हैं। अब मैं वैसी नहीं हूं, जैसे 21 साल पहले थी और ना ही अजय ऐेसे हैं।

काजोल को सुनने पड़े ताने

    इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें स्टार किड उन्हें के बावजूद डार्क स्किन और बॉडी को लेकर इंडस्ट्री में बहुत सारे ताने सुनने पड़े थे।

काजोल की आपबीती

    एक्ट्रेस को उनके बढ़ते वजन और डार्क स्किन के लिए बहुत कुछ कहा गया था, लेकिन वे जानती थीं कि वे बेस्ट हैं। उन्होंने अपने काम को इस बात से साबित किया।

    टीवी और बॉलीवुड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।