शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड को कहा अलविदा


Megha Jain
2023-01-31,12:06 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने भारत में तो वहीं कुछ ने भारत के बाहर शादी की। लेकिन, शादी चाहें कहीं भी हो बॉलीवुड फिल्मों से नाता नहीं तोड़ा। शादी के बाद भी वे काम कर रही हैं। लेकिन, वहीं कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड से हर रिश्ता तोड़कर अलविदा कह दिया। चलिए, जान लें वे कौन-सी एक्ट्रेसेस हैं -

सायरा बानो

    सायरा बानो 90's के जमाने की हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में अपने ड्रीम मैन दिलीप कुमार से शादी की और शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

सोनाली बेंद्रे

    सोनाली ने 2002 में डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की और उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। वे रिएलिटी शोज में नजर आती हैं लेकिन, फिल्में नहीं करतीं।

मीनाक्षी शेषाद्रि

    मीनाक्षी 80's की सबसे हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और बॉलीवुड ग्लैमर को गुडबाय कह दिया।

भाग्यश्री

    मैंने प्यार किया की फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी। एक्ट्रेस उसके बाद सोशल मीडिया पर भले ही खासा एक्टिव रहती हो लेकिन, फिल्में नहीं करती हैं।

मंदाकिनी

    राम तेरी गंगा मैली की फेम एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भी अपनी शादी के बबॉलीवुड को बहुत ही जल्दी टाटा-बाय कह दिया। शादी के बाद वे मुंबई में सेटल हो गईं।

नम्रता शिरोडकर

    एक्ट्रेस नम्रता ने भी कारगिल, अस्तित्व जैसी हिट फिल्में देने के बाद एक्टर महेश बाबू से शादी कर ली। उसके बाद एक्ट्रेस फिल्मों में कभी नजर नहीं आईं।

ट्विंकल खन्ना

    ट्विंकल ने भी साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने शादी के बाद इंटीरियर डिजाइनर, राइटिंग में करियार बनाया।

    इनके अलावा गायत्री जोशी, असिन थोट्टूमकल जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस ने भी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। बॉलीवुड और उससे जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।