ब्रेकअप के बाद भी इन एक्टर्स ने निभाई दोस्ती


Nikki Rai
2023-01-28,11:38 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जो एक वक्त पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में उनके बीच दूरियां आ गई। इसके बावजूद भी कुछ एक्टर्स ने ब्रेकअप के बाद भी अपनी दोस्ती निभाई। आइए जानें ऐसे ही एक्टर्स के बारे में-

सलमान खान और संगीता

    कहा जाता है इन दोनों का प्यार शादी तक पहुंच चुका था, लेकिन शादी के 6 दिन पहले ही सलमान ने इंकार कर दिया। इसके बाद भी सलमान खान और संगीता बिजलानी की दोस्ती अक्सर देखने को मिलती है।

रणबीर कपूर और दीपिका

    दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर में ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। इन दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी फिल्म 'तमाशा' में साथ काम किया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया

    एक टाइम पर इन दोनों के अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में थी। वक्त के साथ दोनों अलग हो गए, लेकिन दोनों के बीच आज भी अच्छी बॉन्डिंग है।

अक्षय कुमार और शिल्पा

    खिलाड़ी और शिल्पा शेट्टी के बीच आज बहुत अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है। वहीं एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे, हालांकि बाद में दोनों के बीच दूरी आ गई।

सलमान खान और कैटरीना

    इन दोनों के प्यार के चर्चे तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में थे। भले ही इनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन आज भी इनके बीच बहुत अच्छी दोस्ती देखी जाती है।

प्रियंका और शाहिद कपूर

    फिल्मों में साथ काम करने के बाद इन दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी। इसके बाद किन्हीं कारणों से दोनों में दूरी आ गई, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच दोस्ती कायम रही।

बिपाशा और डीनो मोरिया

    फिल्मों में काम के दौरान इनके प्यार की खबरें भी आने लगी, जिसके समय बाद दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए। कहा जाता है आज भी दोनों के बीच दोस्ती कायम है।

    बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com