पॉजिटिव एनर्जी के लिए 8 वास्‍तु टिप्‍स

By Anuradha Gupta
12 May 2020
www.herzindagi.com

वास्तु के अनुसार घर का निर्माण और साज-सज्‍जा है तो इससे में पॉजिटिव एनर्जी बरकरार रहती है। आइए जानते हैं कुछ खास वास्‍तु टिप्‍स|

Tip 1

घर से टूटा-फूटा सामान, पुराने डिब्बे, जंग लगे सामान, इस्तेमाल न होने वाले जूते-चप्प्ल आदि हटा दें। इनके कारण घर में नेगेटिव एनर्जी आती है जिससे घर के सदस्यों पर विपरीत असर पड़ता हैै।

Tip 2

धन-धान्य की बढ़ोत्तरी के लिए घर के दक्षिण-पूर्व कोने में चाइनीज सिक्के रखें।

Tip 3

घर-परिवार में संपन्नता आए, प्रगति हो, इसके लिए उत्तर दिशा में बहते हुए पानी की तस्वीर लगाएं। फिश एक्वेंरियम या कछुए की तस्वीर भी रख सकते हैं ।

Tip 4

अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए बेडरूम में फेंग्शुई गैजेट लव बर्ड्स रखें।


Tip 5

परिवार के सदस्यों की अच्छी सेहत के लिए पूर्व की दीवार पर हिरण की तस्वीर लगाएं। यह तस्वीर मन पर अच्छा प्रभाव डालती है।

Tip 6

अवॉर्ड्स, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र आदि को दक्षिण दिशा की दीवार के नजदीक रखें। यह उपाय परिवार के मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी करेगा।

Tip 7

घर में नियमित रूप से नमक के पानी का पोंछा लगाएं। इससे आपका घर नकारात्मक ऊर्जा से बचा रहेगा ।

Tip 8

डबलबेड के गद्दे को 1 पीस में रखें, क्योंकि अलग गद्दे दंपती के बीच में अलगाव पैदा करते हैं। अलग गद्दे हो तो बीच से सिलकर जोड़ लें, तो यह पॉजिटिव असर देगा।

इन वास्तु टिप्स का ध्यान रखने से आपके घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता का वास रहेगा। इसी तरह के और भी वास्‍तु टिप्‍स पाने के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com