ये चीले घर में बनाएं, बच्चों के मुंह में पानी लाएं
Megha Jain
2023-01-03,15:48 IST
www.herzindagi.com
सर्दियों के मौसम में सबको सबको कुछ गर्मा-गर्म खाने का शौक होता है। खास तौर से वीकेंड पर सबके साथ कुछ टेस्टी, हेल्दी और फटाफट बनने वाली डिशेज अच्छी लगती हैं। इसलिए, अगर आप भी कुछ ऐसा ट्राई करना चाहते हैं तो, चलिए आपको तरह-तरह के चीले की रेसिपीज बताते हैं। जिन्हें आप फैमिली को बनाकर मजे से खिला सकते हैं।
मूंग दाल चीला
मूंग दाल के चीले में अलग-अलग तरह की सब्जियां डालकर तवे पर बनाएं। ये बहुत ही टेस्टी और हेल्दी बनता है।
बेसन चीला
बेसन का चीला भी थोड़ी-सी सामग्री के साथ फ्राइंग पैन पर आसानी से बन जाता है। इसे हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म खाएं।
सूजी का चीला
सूजी का चीला भी थोड़ी-सी हरी-भरी सब्जियों और मसालों के साथ पैन पर गर्मा-गर्म बनाकर सर्दियों में खाया जा सकता है।
चावल का चीला
चावल का चीला भी कम मेहनत में आसानी से बनाया जा सकता है। इसे वीकेंड पर ब्रेकफास्ट में गर्मा-गर्म परोसा जा सकता है।
आटे का चीला
सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में गर्मा-गर्म आटे का चीला बनाकर खाया जा सकता है। ये बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है।
ओट्स चीला
ओट्स का चीला खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है। ये बहुत ही कम इंग्रीडिएंट्स से बनाकर सभी को खिलाया जा सकता है।
साबूदाना चीला
इस चीले को भी आसानी से कुछ ही मिनटों में बहुत ही कम इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार करके खाया जा सकता है। ये बहुत टेस्टी होता है।
अगर आप भी वीकेंड पर कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना और खिलाना चाहते हैं तो, चीले की इन वैराइटीज को ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।