12 तरह के मोमोज करें ट्राई
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
अगर आप मोमो लवर हैं तो ये डिफरेंट वैरायटी के मोमोज जरूर ट्राई करके देखें।
फ्राई मोमो
मोमो को तेल में डीप फ्राई करके ये मोमोज बनाए जाते हैं।
अफगानी मोमोज
ये मोमोज दही में कुछ स्पेशल मसाले डालकर बेहद रिच तरीके से सर्व किए जाते हैं।
तंदूरी मोमो
तंदूरी मोमो को तंदूर में सेंक कर बनाया जाता है।
स्टीम्ड मोमो
ये मोमो सोया चंक, सब्जी या पनीर भरकर बनाए जाते हैं। इन्हें भाप में पकाया जाता है।
चिली मोमो
सोया सॉस, चिली सॉस और टोमैटो सॉस की टॉपिंग के साथ ये स्पाइसी मोमो सर्व किए जाते हैं।
कोथे मोमो
पोर्क, मीट और सब्जियों के साथ हिमालय स्टाइल के ये मोमोज तैयार किए जाते हैं।
गेंहू के मोमो
ये मोमो गेहूं के आटे की मदद से बनाए जाते हैं। इसे मिंट चटनी और हॉट सॉस के साथ खाया जाता है।
सूप मोमो
ये मोमो सूप में डालकर सर्व किए जाते हैं। सर्दियों में इन्हें खाने का मजा ही कुछ और है।
चीज मोमो
बेबी कॉर्न, फ्राई ओनियम और चीज की मदद से ये मोमो तैयार किए जाते हैं।
कीमा मोमो
ये मोमो कीमा, मटर, कॉर्न और पेपर की फिलिंग से बनाए जाते हैं।
चिकन मोमोज
इन मोमो में चिकन की फिलिंग होती है। हॉट सॉस और लेमन जूस के साथ इसे खाने का मजा ही निराला है।
वेज मोमो
ये मोमो सब्जी की फिलिंग के साथ बनाए जाते हैं और आमतौर पर मार्केट में मिल जाते हैं।
ग्रीन मोमो
मैदे में पालक पीसकर ये मोमो तैयार किए जाते हैं और बेहद हेल्दी होते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ