गंदे से गंदे गैस बर्नर को मिनटों में करें चकाचक


Nikki Rai
2023-02-16,12:30 IST
www.herzindagi.com

    गैस पर खाना बनाने के बाद अगर रोजाना सही से सफाई ना की जाए, तो गैस बर्नर पर बहुत ही गंदे और जिद्दी दाग लग जाते हैं। इससे किचन बहुत ही गंदा दिखने लगता है। गैस बर्नर के दाग आप कुछ आसान हैक्स की मदद से मिनटों में साफ कर सकते हैं। आइए जानें-

नींबू का रस

    कटे हुए नींबू को पानी में उबाल लें और इस पानी और नींबू से बर्नर को रगड़कर साफ करें। आपका गैस बर्नर बिल्कुल नए सा चमकेगा।

सिरका और बेकिंग सोडा

    इन दोनों चीजों को मिलाकर अच्छा सा घोल बना लें और इसे अपने बर्नर पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद टूथब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इनो से सफाई

    गैस बर्नर की गंदगी को साफ करना बहुत मुश्किल लगता है, ऐसे में एक कटोरी में इनो, नींबू का रस और पानी मिला लें। इसे 15 मिनट डालकर छोड़ दें और फिर ब्रश से रगड़कर सफाई करें।

नमक

    गैस बर्नर की सफाई के लिए गरम पानी में नींबू का रस और नमक मिलाकर इस घोल को रातभर के लिए गैस बर्नर पर डालकर छोड़ दें। अगले दिन इसे अच्छे से रगड़कर साफ करें। आपका बर्नर चमक उठेगा।

लिक्विड सोप

    गैस चूल्हा साफ करने के लिए लिक्विड सोप में बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छा सा गाढ़ा घोल बना लें। इसे गैस चूल्हे पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर अच्छे से ब्रश से साफ कर लें।

सफेद सिरका

    गरम पानी में सफेद सिरका मिलाकर इस 20 मिनट के लिए अपने गैस चूल्हे पर हर तरफ अच्छे से डालकर छोड़ दें और फिर स्टील स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें। एक भी दाग नहीं बचेगा।

डिटर्जेंट पाउडर

    एक बर्तन में डिटर्जेंट पाउडर और पानी का गाढ़ा सा घोल तैयार कर लें और इसे गैस चूल्हे पर डालकर छोड़ दें। आधे घंटे के बाद इसे ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

    आप भी इन हैक्स से अपने गंदे गैस चूल्हे को साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com