जले हुए चाय के बर्तन को मिनटों में ऐसे चमकाएं


Nikki Rai
2023-02-13,15:58 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों के मौसम में चाय पीने का मजा ही कुछ अलग होता है। ऐसे में बार-बार एक ही बर्तन में चाय बनाने से बर्तन जल जाता है और उसके दाग को साफ करना बहुत मुश्किल होता है। आइए आपको बताते हैं, जला हुआ चाय का बर्तन साफ करने के टिप्स-

सफेद सिरका

    जले हुए पैन में सिरका डालकर गैस पर गरम करें। इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा डालकर बर्तन को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। इससे बर्तन आराम से साफ हो जाएगा।

नमक से सफाई

    चाय के बर्तन में पानी भरकर उसमें नमक मिला लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद लिक्विड डिशवॉशर से उसे आराम से साफ कर लें।

नींबू से सफाई

    चाय के बर्तन के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए पूरे पैन में अच्छी तरह से नींबू का रस लगा दें और कुछ देर उसे छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।

टमाटर का रस

    अपने जले हुए चाय के बर्तन में टमाटर का रस और पानी डालकर गरम करें। इसके बाद आपका बर्तन आराम से साफ हो जाएगा।

डिटर्जेंट से सफाई

    आप चाहें, तो जले हुए बर्तन में डिटर्जेंट पाउडर और पानी डालकर गरम कर लें। कुछ देर इसे भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद बर्तन के सारे दाग आराम से साफ हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा

    जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा, 2 चम्‍मच नींबू का रस और 2 कप गरम पानी डालें। इसके बाद कुछ देर में स्टील के स्क्रबर से उसे साफ कर लें।

गरम पानी

    जले हुए बर्तन के ताजे दाग को आप गरम पानी करके साफ कर सकते हैं। जले हुए बर्तन में पानी को गरम करें और कुछ देर छोड़ दें। इससे सारे दाग आसानी से निकल जाते हैं।

    आप भी इन तरीकों से चाय के बर्तन के दाग साफ कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com