खुलकर होगा हाजमा, बस खाएं ये चटपटी कैंडी


Shadma Muskan
2023-02-20,20:17 IST
www.herzindagi.com

    अगर आपका खाने के बाद कुछ चटपटा खाने का मन करता है जिससे आपका हाजमा सही हो, तो आप

हाजमोला कैंडी

    अगर भी आपका खाना सही से हाजमा नहीं होता या आप खाने के बाद कुछ चटपटा खाती हैं, तो आपके लिए यकीनन हाजमोला कैंडी मददगार साबित हो सकती है।

पुदीना की गोली

    अगर आपको कब्ज रहता है या फिर खाना सही से हजम नहीं होता, तो आप खाने के बाद पुदीना की गोली का सेवन करें। पुदीना की गोली आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।

हींग दाना

    आप खाने के बाद मसालेदार या फिर चटपटा खाने का मन कर रहा है, तो आप हींग दाना खा सकते हैं क्योंकि हींग दाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है।

हरड़ का चूर्ण

    आप खाने के बाद हरड़ चूर्ण का सेवन कर सकते हैं क्योंकि हरड़ चूर्ण में मौजूद पोषक तत्व एसिडिटी, पेट दर्द, अल्सर, कोलाइटिस, आंतों में सूजन आदि जैसी समस्याओं से राहत दिलाने का काम करते हैं।

इमली की कैंडी

    खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में खट्टी-मीठी इमली की कैंडी भी परोसी जाती है, जिसे बच्‍चों के साथ-साथ बड़े लोग भी खूब शौक से खाते हैं। वैसे तो यह कैंडी बाजार में भी आपको आसानी से मिल जाएगी, मगर आप घर पर भी इसे बना सकती हैं।

आंवला कैंडी

    साथ बहुत ज्यादा तला और भुना खाने से हमें गैस और अपच भी हो जाती है। ऐसे में कुछ खास करना तो बनता है कि न सिर्फ हमारा डाइजेशन ठीक रहे बल्कि हमारे मुंह का स्वाद भी ठीक रहे। इसके लिए आफ्टर मील डाइजेस्टिव आंवला कैंडी मददगार साबित होंगी।

    ये तमाम चीजें हैं जो आपको पेट से संबंधित समस्याओं से राहत दिला सकते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com