Rakshabandhan- इन मिठाइयों से रिश्तों में घोलें मिठास
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर कुछ स्वादिष्ट मिठाइयों से भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं। आइए जानें इसके बारे में-
मोतीचूर लड्डू
बेसन और चीनी से बना मोतीचूर लड्डू स्वाद में बेहद लाजवाब होता है। इस लड्डू से आप भी इस त्योहार पर आपने भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं।
कलाकंद
दूध, मक्खन और चीनी से तैयार कलाकंद स्वाद में बेहतरीन होते हैं। यह मिठाई बहुत ज्यादा मीठी नहीं होती है और इसका स्वाद मावा की तरह लगता है।
बेसन के लड्डू
बेसन के लड्डू हर तीज-त्योहार के लिए मशहूर है। इसे आप बहुत आसानी से घर पर बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए बेसन, चीनी और घी की जरूरत होती है।
जलेबी
जलेबी का स्वाद हर मिठाई के स्वाद को फेल कर सकता है। इस त्योहार आप मावा जलेबी बनाकर भाई का मुंह मीठा करें। जलेबी की मिठास के साथ रिश्तों में भी मिठास आ जाएगी।
घेवर
घेवर का स्वाद काफी बेहतरीन और सभी मिठाइयों से अलग होता है। इसे आटा, घी, चीनी आदि से बनाया जाता है। इस रक्षाबंधन आप इस मिठाई से मुंह मीठा कर सकती हैं।
काजू कतली
भारतीय घरों के हर सेलिब्रेशन में काजू कतली का अहम रोल होता है। रक्षाबंधन पर भी इसके स्वाद के बिना मिठास फीकी लगती है।
काला जामुन
काला जामुन हर त्योहार के लिए परफेक्ट होता है। इसके स्वाद का मुकाबला कोई और मिठाई कर ही नहीं सकती है। इस रक्षाबंधन काला जामुन से आप अपने भाई का मुंह मीठा करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com