गुड़ से बनाएं ये रेसिपीज
Bhagya Shri Singh
2022-04-12,11:05 IST
www.herzindagi.com
गुड़ खाने में काफी टेस्टी होता है साथ ही काफी फायदेमंद भी।
गुड़ से बनने वाली यमी रेसिपीज को आप अपनी डेली डाईट में शामिल कर सकती हैं।
गुड़ की जलेबी
चीनी की जगह गुड़ के शीरे में बनी जलेबी को गुड़ीली भी कहते हैं। ये खाने में काफी टेस्टी लगती है।
गुड़ की गजक
तिल और गुड़ दोनों काफी फायदेमंद हैं। सर्दियों में ये गजक खाने का मजा ही कुछ और है।
गुड़ और मूंगफली की चिक्की
गुड़ के पाग में भुनी हुई मूंगफली डालकर टेस्टी और क्रिस्पी चिक्की बनाई जाती है।
गुड़ और सोंठ के लड्डू
सोंठ के लड्डू में चीनी की जगह गुड़ डालकर बनाएं। ये काफी हेल्दी रहेंगे।
गुड़ की खीर
राजस्थान, यूपी और बिहार में गुड़ और चावल की टेस्टी खीर बनाई जाती है। इसे रसिया भी कहते हैं।
चावल और गुड़ के लड्डू
चावल का आटा, गुड़, घी और ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर ये यमी लड्डू बनाए जाते हैं।
गुड़ का पराठा
गुड़ की स्टफिंग में बादाम पाउडर डालकर टेस्टी पराठा अचार के साथ खाने पर काफी यमी लगता है।
गुड़ का रसगुल्ला
बंगाल में चीनी की जगह गुड़ के शीरे में रसगुल्ले बनाए जाते हैं और ये काफी टेस्टी भी लगते हैं।
उन्नियप्पम
चावल, गुड़, नारियल से बने ये मीठे पकौड़े केरल में मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाते हैं।
नारकेल नारू
बंगाल में नारियल और गुड़ की मदद से बेहद आसान विधि से ये लड्डू तैयार किए जाते हैं।
बादाम और गुड़ के लड्डू
बादाम, गुड़ और किशमिश की मदद से स्वादिष्ट लड्डू तैयार किए जाते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com