Mushroom को लंबे समय तक स्टोर करने के टिप्स


Megha Jain
2023-03-14,15:23 IST
www.herzindagi.com

    सब्जियों को साफ-सुथरा रखने पर ही उन्हें बनाकर खाया जा सकता है। लेकिन, कुछ वेजिटेबल जैसे मशरूम को साफ करने में बेहद मुश्किल होती है। इसलिए, आज हम आपको इसे स्टोर करने के कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ये जल्दी गंदे नहीं होंगे -

पेपर टॉवल में रखें

    मशरूम को स्टोर करने के लिए सेरेमिक बाउल लें और पेपर टॉवल में लपेटकर स्टोर कर दें। इससे ये लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।

टिशू पेपर

    एयर टाइट डिब्बे में टिशू पेपर बिछाएं और मशरूम डाल दें। ऊपर से भी टिशू पेपर लगा दें। इसे बंद करके फ्रिज में रखने से वे खराब नहीं होंगे।

प्लास्टिक में रखें

    आप मशरूम को धोने के बाद पोछकर प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रिज में रख दें। प्लास्टिक बैग या बाउल में भी पेपर टॉवल लगाकर रखें।

ऑरिजिनल पैकिंग

    मशरूम लाने पर उन्हें ऑरिजिनल पैकिंग में ही रहने दें। पैकिंग में कार्डबोर्ड बेस होने पर वो मॉइस्चर को सोक कर लेता है।

फ्रीजिंग करें

    मशरूम को स्टोर करने के लिए उन्हें ऑयल और सीजनिंग की मदद से सॉटे करें। इन्हें प्लास्टिक जिप बैग में स्टोर करके फ्रिजर में रखें।

पेपर बैग में रखें

    मशरूम को स्टोर करने के लिए पेपर बैग में होल्स करें। इस तरह मशरूम को लंबे समय तक फ्रेश रखा जा सकता है।

क्रिस्पर ड्रॉअर

    मशरूम को क्रिस्पर ड्रॉअर में स्टोर न करें। इससे वो मॉइस्ट हो जाते हैं और मशरूम को खराब कर सकते हैं।

    अगर आप भी मशरूम को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो, इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com